Loading election data...

Health Tips: जानिए युवाओं में क्यों बढ़ रही है पथरी की समस्या

Health Tips: आज कल पथरी की समस्या युवाओं में काफी बढ़ रही है. ऐसा उनके गलत खान-पान और गलत लाइफ स्टाइल कर कारण हो रहा है और भी बहुत से कारण है जो युवाओं में पथरी की समस्या को बढ़ा रहे हैं.

By Tanvi | July 11, 2024 4:53 PM

Health Tips: किडनी की पथरी एक बहुत ही आम बीमारी है. खराब खान-पान की आदतों, बढ़ते मोटापे , चिंता, तनाव और गतिहीन जीवनशैली के कारण लोगों में ये बीमारी लगातार बढ़ रही है. कई बार ये बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी भी चलती रहती है. विशेष रूप से दिलचस्प तथ्य यह है कि युवाओं में पथरी की समस्या काफी बढ़ गई हैं. पहले तक रोगों के साथ उम्र का एक जुड़ाव होता था लेकिन बीतते समय के साथ आधुनिक हो रही जीवनशैली में उम्र के साथ रोग का रिश्ता खत्म हो गया है. किस उम्र में किसको कौन सा रोग हो जाएगा, कहा नहीं जा सकता है. 15 से 30 वर्ष की उम्र शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती है लेकिन युवाओं में किडनी के पथरी की समस्या आम बात हो गई है.

मोटापा

शरीर में ज्यादा मोटापे का होना भी पथरी बनने के खतरे को बढ़ा सकता है. युवाओं में फिटनेस को लेकर कम जागरूकता के कारण ये खतरा और बढ़ता जा रहा है.

Also read: T20 World Cup 2024: जिन्दगी का क्या सबक सिखा गई हमें टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

Also read: Fitness Tips: जानिए ऐसी 5 एक्सर्साइज जो बिना डाइटिंग के वजन कम करने में करेंगी आपकी मदद

Also read: Personality Test: आपके बारें में क्या कहती हैं आपकी ये 5 छोटी आदतें, जानें

तनाव

लंबे समय तक मानसिक तनाव से हार्मोन असंतुलित हो सकतें हैं, जिससे पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है.

कैल्शियम की दवा का इस्तेमाल

कैल्शियम की दवा का लंबे समय से इस्तेमाल करने पर भी पथरी की समस्या बढ़ जाती है.

Also read: Health Tips: अगर महसूस करते है सुस्ती और थकान, तो स्टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाए ये तरीके

पानी कम पीना

कम पानी पीना पथरी होने का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. कम पानी पीने के कारण किडनी में लवण की मात्रा बढ़ जाती है.

Next Article

Exit mobile version