Loading election data...

Healthy Breakfast Ideas: बेली फैट करना चाहते हैं कम? ये हैं बेस्ट ब्रेकफास्ट आइडियाज

Healthy Breakfast Ideas: अगर आप भी बेली फैट से परेशान हैं तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे ब्रेकफास्ट आइडियाज देने वाले हैं जो बेली फैट को कम करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | March 6, 2024 1:53 PM
an image

Healthy Breakfast Ideas: सुबह के नाश्ते को दिन का सबसे जरुरी आहार माना जाता है. अगर आप सुबह के समय एक पौष्टक आहार लेते हैं तो आपका पूरा दिन काफी अच्छा जाता है. हमें अपने सुबह के नाश्ते के खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा आहार होता है जो कई तरह की चीजों में हमारी मदद करता है. बैलेंस्ड डायट एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी जरुरी होता है. आज की हमारी यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो जिम तो जाते हैं लेकिन फिर भी अपनी बेली फैट से काफी परेशान है. आज की इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ब्रेकफास्ट आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अगर आप एक्ससरसाइज के साथ मिक्स करें तो अपने बेली फैट को काफी तेजी से कम कर सकते हैं. तो चलिए इन हेल्दी ऑप्शंस के बारे में जानते हैं.

Healthy breakfast ideas: बेली फैट करना चाहते हैं कम? ये हैं बेस्ट ब्रेकफास्ट आइडियाज 7

इडली और साम्भर
फर्मेन्टेड चावल और उड़द दाल के घोल से बनी इडली में फैट की मात्रा कम होती है. इन्हें दाल और विभिन्न सब्जियों से युक्त पौष्टिक सांभर के साथ आप ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं. यह पेट भरने वाला नाश्ता दिन के दौरान दोपहर तक भोजन की लालसा को कम करता है और कैलोरी की मात्रा में कटौती करता है.

Healthy breakfast ideas: बेली फैट करना चाहते हैं कम? ये हैं बेस्ट ब्रेकफास्ट आइडियाज 8

दलिया
ब्रेकफास्ट में दलिया बनाना काफी आसान होता है. यह गेहूं, दाल और सब्जियों का इस्तेमाल कर बनाया जाता है. दलिया में आपको भारी मात्रा में फाइबर पाया जाता है वहीं, इसमें मौजूद दाल आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इन दोनों ही चीजों को सब्जियों के साथ मिलाकर आप अपने लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार कर सकते हैं.

Healthy breakfast ideas: बेली फैट करना चाहते हैं कम? ये हैं बेस्ट ब्रेकफास्ट आइडियाज 9

मूंग दाल का चीला
मूंग दाल के घोल को सब्जियों के साथ मिलाकर बनाये गए पैनकेक्स खाने में काफी मजेदार होते हैं. इनमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है और यह कैलरी के मामले में भी काफी कम होता है. इन सभी चीजों का कॉम्बिनेशन इसे परफेक्ट ब्रेकफास्ट बनाता है.

Healthy breakfast ideas: बेली फैट करना चाहते हैं कम? ये हैं बेस्ट ब्रेकफास्ट आइडियाज 10

ओट्स
ओट्स में आपको भारी मात्रा में फाइबर और काम्प्लेक्स कार्ब्स पाया जाता है. यह आपके पेट को ज्यादा देर तक भरा हुआ रखता है और इसके साथ ही आपके ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखने में मदद करता है. यह आपको पूरे दिन एनर्जी प्रोवाइड कर सकता है.

Healthy breakfast ideas: बेली फैट करना चाहते हैं कम? ये हैं बेस्ट ब्रेकफास्ट आइडियाज 11

स्प्राउट चाट
स्प्राउट चाट आपके लिए सबसे बेस्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शंस में से एक हो सकता है. अंकुरित मूंग या चने को प्याज, टमाटर और मसालों के साथ मिलाकर एक टेस्टी और हेल्दी चाट बनाई जाती है. स्प्राउट चाट खाने से आपके बॉडी को कई तरह के न्यूट्रिएंट्स आसानी से मिल जाएंगे और इनमें प्रोटीन, फाइबर और विटामिन्स की मात्रा भी काफी ज्यादा पायी जाती है.

Healthy breakfast ideas: बेली फैट करना चाहते हैं कम? ये हैं बेस्ट ब्रेकफास्ट आइडियाज 12
Exit mobile version