Heatwave: गर्मी के कारण बढ़ रहे हैं ड्राई आईज के मामले, जानें इस समस्या के लक्षण और बचाव के तरीके

Heatwave: इन दिनों अस्पतालों में आंखों में लालिमा, दर्द, जलन और एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के मामले भी बढ़ गए हैं. इतना ही नहीं, अधिक तापमान आंखों में ड्राई आईज की समस्या को भी बढ़ा सकता है, जिसके लिए सभी लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है.

By Bimla Kumari | June 3, 2024 2:19 PM

Heatwave: तेजी से बढ़ रही गर्मी ने स्वास्थ्य के लिए कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. लंबे समय तक अधिक तापमान में रहने से हीट स्ट्रोक का खतरा तो रहता ही है, साथ ही शरीर के कई अंगों पर इसका नकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी और लू के कारण होने वाली समस्याओं से बचते रहना जरूरी है. गंभीर स्थितियों में इससे कई अंगों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है साथ ही जानलेवा साइड इफेक्ट का खतरा भी रहता है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक तापमान के कारण आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ने का खतरा रहता है. अधिक गर्मी और शुष्क हवाएं आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. इन दिनों अस्पतालों में आंखों में लालिमा, दर्द, जलन और एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के मामले भी बढ़ गए हैं. इतना ही नहीं, अधिक तापमान आंखों में ड्राई आईज की समस्या को भी बढ़ा सकता है, जिसके लिए सभी लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है.

ड्राई आई सिंड्रोम का खतरा


डॉ. का कहना है कि ज्यादा गर्मी और ठंड दोनों ही आंखों के लिए नुकसानदायक हैं. इससे आंखों में सूखापन आने का खतरा बढ़ जाता है. ड्राई आई की समस्या तब होती है जब आपकी आंखें नमी बनाए रखने के लिए पर्याप्त आंसू नहीं बना पाती हैं. इन स्थितियों में आपकी आंखें असहज महसूस करती हैं और कुछ मामलों में इससे दृष्टि संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. अगर समय रहते इस समस्या का सही तरीके से इलाज नहीं किया गया तो इससे आंखों में धुंधलापन और आंखों की रोशनी जाने की समस्या भी हो सकती है.

also read: Holy Places In India: भारत के इन पवित्र स्थानों पर करें आध्यात्मिक यात्रा, डालें एक नजर

ड्राई आई की समस्या को कैसे पहचानें?


ड्राई आई की वजह से आंखों में कई तरह की समस्याएं होती हैं. गर्मियों में धूप की वजह से आपकी आंखों में चुभन, जलन या खुजली होती है, इसके अलावा कुछ लोगों को रोशनी के प्रति संवेदनशीलता का भी खतरा हो सकता है. इसके अलावा कुछ अन्य लक्षणों पर भी गंभीरता से ध्यान देना और समय पर उपचार करवाना आवश्यक माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version