26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Henley Passport Index 2023: भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधार, इन देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

Henley Passport Index 2023, Visa Free Entry: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के हिसाब से लगातार पांच सालों तक जापान टॉप पर रहने के बाद अब तीसरे नंबर पर खिसक गया है. लेकिन कई देश एक ही रैंक पर हैं, इसलिए रैंकिंग 109 तक जारी की गई है. नई रैंकिंग के मुताबिक पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है.

Henley Passport Index 2023, Visa Free Entry: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने नई रैंकिंग जारी की है. इसमें दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट की ताकत दिखाई गई है. इसमें 199 पासपोर्ट शामिल हैं. लेकिन कई देश एक ही रैंक पर हैं, इसलिए रैंकिंग 109 तक जारी की गई है. नई रैंकिंग के मुताबिक पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है. 2022 में आई रैंकिंग में पाकिस्तान की स्थिति में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. पिछले साल भी यह दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट था. इस साल पाकिस्तान की रैंकिंग 106 है. पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले 32 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं.

पाकिस्तान की ये है स्थिति

पाकिस्तान से नीचे सीरिया, इराक और अफगानिस्तान हैं. भारत के रैंकिंग की बात करें तो पिछले साल यह 87 नंबर पर था. लेकिन इस बार इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है और यह 85वें नंबर पर है. भारतीय पासपोर्ट के जरिए 59 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अरावइल के जरिए यात्रा की जा सकती है. हेनले एंड पार्टनर्स लंदन स्थित वैश्विक नागरिकता और एडवायजरी फर्म है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिका जापान का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है. इस पासपोर्ट को रखने वाले लोग 193 देशों की वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं.

सबसे ताकतवर पासपोर्ट

जापान के बाद सिंगापुर और दक्षिण कोरिया हैं, जिसके पासपोर्ट धारक 192 देशों की आसानी से यात्रा कर सकते हैं. तीन एशियाई देशों के बाद ज्यादातर यूरोपीय देशों के पासपोर्ट सबसे ताकतवर हैं. जर्मनी और स्पेन के पासपोर्ट धारक 190 देशों की यात्रा आसानी से कर सकते हैं. इसके बाद लक्ज़मबर्ग, इटली और फिनलैंड हैं, जिसके पासपोर्ट से 189 देशों में बिना वीजा जाया जा सकता है. पांचवें नंबर पर डेनमार्क, स्वीडन, ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड्स हैं. वहीं फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल और यूके (UK) छठे नंबर पर हैं.

जापान और अमेरिका को लगा झटका

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के हिसाब से लगातार पांच सालों तक जापान टॉप पर रहने के बाद अब तीसरे नंबर पर खिसक गया है. इसके पीछे कारण यह है कि देश का वीजा फ्री वाले देशों की संख्या में गिरावट आई है. सिंगापुर के नागरिक जहां कुल 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं, वहीं जापानी नागरिक कुल 189 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं.

दुनिया के टॉप 10 सबसे मजबूत पासपोर्ट

1. सिंगापुर

2. जर्मनी, इटली और स्पेन

3. ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जापान, लक्ज़मबर्ग, दक्षिण कोरिया और स्वीडन

4. डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड और यूनाइटेड किंगडम

5. बेल्जियम, चेक गणराज्य, माल्टा, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड

6. ऑस्ट्रेलिया, हंगरी और पोलैंड

7. कनाडा और ग्रीस

8. लिथुआनिया और संयुक्त राज्य अमेरिका

9. लातविया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया

10. एस्टोनिया और आइसलैंड

इन देशों में मिस रही है वीजा-मुक्त पहुंच

भारतीय पासपोर्ट धारकों को इंडोनेशिया, थाईलैंड, रवांडा, जमैका और श्रीलंका जैसे देशों में वीजा-मुक्त पहुंच और आगमन पर वीज़ा की सुविधा है. फिर भी उन्हें दुनिया भर में 177 देशों में प्रवेश करने के लिए वीज़ा की आवश्यकता होती है. इनमें से कुछ देशों में चीन, जापान, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के देश शामिल हैं. इस बीच, सिंगापुर ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के साथ जापान की जगह ले ली है, जिससे 192 वैश्विक गंतव्यों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति मिल गई है.

सबसे खराब पासपोर्ट

दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट में अफगानिस्तान है. लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान को 27 देश वीजा फ्री यात्रा की अनुमति देते हैं. IMF के डेटा के मुताबिक कोविड-19 महामारी से पहले पर्यटन उद्योग दुनिया की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखता था. यह दुनिया की जीडीपी का 10 फीसदी था. इंडेक्स के मुताबिक यह उद्योग महामारी से पहले के 75 फीसदी स्तर पर लौट आया है.

जानें हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के बारे में

‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स’ दुनिया के सभी पासपोर्टों की मूल रैंकिंग है, जो यह बताता है कि किसी एक विशेष देश का पासपोर्ट धारक कितने देशों में बिना पूर्व वीज़ा के यात्रा कर सकता है. यह इंडेक्स मूलतः डॉ. क्रिश्चियन एच. केलिन (हेनले एंड पार्टनर्स के अध्यक्ष) द्वारा स्थापित किया गया था और इसकी रैंकिंग ‘इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन’ (IATA) के विशेष डेटा पर आधारित है, जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की जानकारी का दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सटीक डेटाबेस प्रदान करता है. इसे साल 2006 में लॉन्च किया गया था और इसमें 199 विभिन्न पासपोर्ट शामिल हैं. इसे पूरे वर्ष वास्तविक समय में और जब वीज़ा नीति परिवर्तन प्रभावी होती इसका अद्यतन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें