Himachal Pradesh News: ‘इट राइट’ मेले में शिमला के मीठे-नमकीन सिड्डू और सोलन की बेसन बर्फी की धूम

Himachal Pradesh News: इट राइट मेले में कुल्लू जिले की स्थानीय सहायता समूह की महिलाओं ने भी स्टॉल लगाए थे. इसमें उनके द्वारा उत्पादित सामान प्रदर्शित किए गए थे.

By संवाद न्यूज | December 23, 2021 9:44 AM
an image

कुल्लू (Himachal Pradesh News) : यहां के ढालपुर मैदान पर बुधवार को ‘इट राइट’ मेला सजा तो शिमला के मीठे-नमकीन सिड्डू और सोलन की बेसन बर्फी की धूम मच गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इनका स्वाद लिया और सराहा भी. उन्होंने पर्यटकों से कोरोना और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर संक्रमण से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की.

इट राइट मेले में कुल्लू जिले की स्थानीय सहायता समूह की महिलाओं ने भी स्टॉल लगाए थे. इसमें उनके द्वारा उत्पादित सामान प्रदर्शित किए गए थे. शिमला के मीठे और नमकीन सिड्डू के अलावा सोलन की बेसन-बर्फी और देसी घी की पीनियां और जलेबी की मांग भी मेले में अधिक रही. पर्यटकों ने भी मेले में इनका लुत्फ उठाया. वहीं, कोरोना और सर्दी से बचने के लिए आर्गेनिक चाय भी लोगों की पसंद बनी. इसमें तुलसी, इलायची, मीठी सौंप, दालचीनी व अधरक सहित अन्य साम्रगी शामिल थी, मुख्यमंत्री ने भी इसकी चुस्कियां लीं.

केस तो नहीं, लेकिन ओमिक्रॉन चिंता का विषय

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सूबे में कोरोना के स‌क्रिय केस लगाातार कम हुए हैं लेकिन नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ी है. देश के कई राज्यों में वायरस का यह वैरिएंट पहुंच चुका है. कई देश इसकी चपेट में हैं. हिमाचल में अब तक ओम‌िक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को इस बारे सावधान होकर काम करने की जरूरत है. पर्यटन स्थलों में क्रिसमस और नए साल में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी ऐसे में प्रशासन को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी.

Also Read: Himachal Pradesh Weather: छुट्टियों में हिमाचल घूमने से पहले जान लें मौसम का हाल
सैलानी बढ़ेंगे तब एहतियात भी बढ़ाना होगा

जयराम ने कहा कि पर्यटन स्थलों में घूमने आने वाले सैलानियों को हिमाचल में स्वागत है, लेकिन वह ओमिक्रॉन को देखते हुए कोरोना नियमों को पालन करें. इस दिशा में होटलियरों से आग्रह किया वह क्रिसमस व नए साल के जश्न के दौरान कोरोना नियमों को पालन जरूर कराएं.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version