अगर रखते हैं आप घूमने का शौक, तो यह राज्य सैलानियों को दे रहा है 50 प्रतिशत तक की छूट, जानें प्रोसेस

50 percent discount on hotel rent in Himachal Pradesh: अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं तो हम आपको आज बताने वाले हैं उस राज्य के बारे में जहां पर आपको एक से बड़कर एक जगह तो घूमने के लिए मिलेंगे ही, साथ ही ये राज्य सैलानियों को 50 प्रतिशत तक की छूट भी दे रहा है.

By Shaurya Punj | July 27, 2023 7:05 PM

50 percent discount on hotel rent in Himachal Pradesh: घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है. जब भी किसी को समय मिलता है वो अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए पहुंच जाते हैं. कई लोग इस वजह से घूमने के लिए नहीं जाते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि काफी अधिक खर्च हो सकता है. अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं तो हम आपको आज बताने वाले हैं उस राज्य के बारे में जहां पर आपको एक से बड़कर एक जगह तो घूमने के लिए मिलेंगे ही, साथ ही ये राज्य राज्य सैलानियों को 50 प्रतिशत तक की छूट भी दे रहा है.

हिमाचल टूरिज्म दे रहा है सैलानियों को 50 प्रतिशत तक की छूट

हिमाचल टूरिज्म (Himachal Tourism) होटल बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने शनिवार को होटल के कमरों के किराये पर 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है. निगम के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि एचपीटीडीसी की ओर से संचालित होटलों पर यह छूट 15 सितंबर तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि इतनी भारी छूट देकर एचपीटीडीसी की कोशिश आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाने की है.

हिमाचल टूरिज्म हमेशा करता है मदद

पर्यटन उद्योग हितधारक संघ के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा कि सात से 14 जुलाई के बीच भारी बारिश के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या लगभग शून्य हो गई है. स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और सड़कें खोली जा रही हैं. पर्यटकों का राज्य में स्वागत है.

अगर अगस्त माह में हिमाचल प्रदेश घूमनें का प्लान बना रहे हैं तो इस क्षेत्र में सुरक्षित घूमने के लिए आप को नदी व नालों से दूर रहना होगा और भारी बारिश के बीच सफर से बचना होगा. मनाली के अटल टनल रोहतांग व सिस्सू कोकसर से लेकर रोहतांग दर्रे सहित मढ़ी, गुलाबा, सोलंगनाला, हामटा व नग्गर जैसे पर्यटन स्थलों में घूम सकते हैं.

अटल टनल रोहतांग

अटल टनल रोहतांग भारतीय इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है. मनाली से 22 किलोमीटर की दूरी पर यह टनल सैलानियों की पहली पसंद रहती है. बरसात में भी आप इस टनल के सुरक्षित दीदार कर सकते हैं. अटल टनल 10 मिनट के सफर में आपको एक अलग अहसास करवाती है.

रोहतांग पास

बरसात के दिनों में भी आप आसानी से रोहतांग दर्रे के दीदार कर सकते हैं. हालांकि पहले इस मार्ग पर सफर जोखिम भरा होता था. लेकिन अब बीआरओ ने इस मार्ग को डबल लेन बना दिया है जिससे अब सफर आरामदायक हो गया है. मनाली से 50 किमी दूर यह पर्यटन स्थल बेहतरीन पहाड़ी नज़ारों से परिपूर्ण है.

हिडिम्बा माता मंदिर

मनाली के बहुत ही चर्चित हिडिंबा मन्दिर में आना न भूलें. मनाली माल रोड से मात्र एक किमी की दूरी पर है. माता हिडिम्बा के मंदिर का निर्माण कुल्लू के राजा बहादुर सिंह ने 1553 में करवाया था. हिडिंबा माता मन्दिर मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.

मनाली का खूबसूरत बरोड परशा वाटरफाल

बरोड परशा वाटरफाल मनाली से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचकर पर्यटक अपने आप को आनंदित महसूस करता है. यह पर्यटन स्थल बच्चों की भी पहली पसंद है. इस पर्यटन स्थल के समीप पारशा व बरोड दो खूबसूरत गांव हैं. ऊंचाई से गिरता यह वाटरफॉल मन को मोह लेता है.

रोपवे से फातरु का सफर

पर्यटन स्थल फातरु में भी आप घूमने का आनंद उठा सकते हैं. फातरु के लिए रोपवे का एक किलोमीटर का सुहाना सफर भी आपके टूअर को यादगार बना देगा. फातरु में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बने स्की हिमालया के रोपवे में काफी का आनंद उठा सकते हैं.

कुफरी

शिमला से सिर्फ 13 किमी दूर स्थित, कुफरी सर्दियों के दौरान घूमने के लिए एक आकर्षक स्थान है. इसी तरह, सुरम्य तस्वीरें लेने के इच्छुक यात्री इस आश्चर्यजनक स्थान पर आते हैं. जगह की आभा और सुहावना मौसम कई लोगों को इस अद्भुत जगह की ओर आकर्षित करता है.

पालमपुर

यह झरनों और चाय बागानों से भरा एक अनोखा शहर है. यह सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है जहां झरनों से साफ पानी बहता है. इसके अलावा, इस जगह पर बिताया गया हर पल आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास कराता है। अपनी छुट्टियों के लिए पालमपुर आना अपने तरीके से यादगार है. चीड़ की सुगंध के साथ पक्षियों की चहचहाहट आपको बिल्कुल अगले स्तर पर ले जाएगी। यदि आप साहसी हैं, तो बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का प्रयास करें.

Next Article

Exit mobile version