हिंदी दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है.त भी तो हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जबकि भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस अवसर का जश्न मनाने के पीछे सरकार का प्राथमिक उद्देश्य हिंदी भाषा की संस्कृति को बढ़ावा देना और फैलाना है.
हिंदी दुनिया की सरल, समृद्ध और पुरानी भाषाओं में से एक मानी जाती है. हिंदी भारत की राजभाषा भी है. यह देश में सबसे ज्यादा और दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी का साहित्य बेहद समृद्ध है और दुनिया भर में लोकप्रिय भी है. यहां से भेजें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हिंदी दिवास की शुभकामनाएं
हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी
हैप्पी हिंदी दिवस 2021
हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी,
एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी.
हिंदी दिवस की बधाई
हिन्दी है तो हैं हम,
बिन हिन्दी हम क्या हैं,
हिन्दी से बढ़ती देश की शान,
इससे ही होगा हमारा समान.
हिंदी दिवस की बधाई
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है
हिंदी दिवस की बधाई
हिन्दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
सरस, सरल मनोहारी है।
अपनी हिंदी प्यारी है।
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा, हिन्दी है हमें बड़ी प्यारी।
हिन्दी की सुरीली वाणी, हमें लगे हर पल प्यारी।।
हिन्दी दिवस की शुभकामना
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी
मिट जाएगा वजूद हमारा
अगर हिंदी मिट जाएगी
हिन्दी दिवस की शुभकामना
हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिंदी दिवस मनाना है
हिन्दी दिवस की शुभकामना
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है,
और हम इसकी शान हैं।
दिल हमारा एक है,
और एक हमारी जान है
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं