12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी…यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, slogan, nare, Status, sms, Pics, cards, wallpaper : हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है. हिंदी दिवस को देशभर में 14 सितंबर को मनाने की परंपरा है. इसे वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया गया था. जिसे सबसे पहले 14 सितंबर 1953 को मनाना शुरू किया गया. उसके बाद से ही इसे हर वर्ष मनाया जाता है. आपको बता दें कि पहले ये दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा थी, जो अब ताजे आंकड़ों के अनुसार चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. हालांकि, गूगल के इस जमाने में इककसका विस्तार हो रहा है. ऐसे में इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, टीचरों, सगे-संबंधियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं यहां से भेज सकते हैं..

लाइव अपडेट

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी की बिंदी लागे सबसे प्यारी,

हिंदी हम सबकी दुलारी

हिंदी भाषा सबसे न्यारी,

भारत वासियों को है हिंदी प्यारी.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिन्द की भाषा हमें प्यारी लगे..

Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी...यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी... यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 1

हिन्द की भाषा हमें प्यारी लगे,

सारी भाषाओ से ये न्यारी

लगे जब भी हम जाते कभी परदेश में,

बीच गैरो के भी हमारी लगे.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas : हिन्दी से ही इसमें प्राण..

अपनी हिन्दी पर हमें अभिमान है, हिन्दी अपनी शानो शौकत मान है मुर्दा अपना देश औ साहित्य है, सिर्फ़ हिन्दी से ही इसमें प्राण है.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : हिंदी है हमारा श्रृंगार..

हिंदी है हमारा अभिमान

हिंदी है हमारा श्रृंगार,

हिंदी ही है हमारे संस्कार.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas : न ही उर्दू फ़ारसी सिन्धी हुई..

Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी...यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी... यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2

न ही उर्दू फ़ारसी सिन्धी हुई, मान कायम इसकी न चिन्धी हुई भारती के भाल की बिन्दी हुई, सिर्फ़ भाषा एक जो हिन्दी हुई.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिंदी हमारा मान.. 

हिंदी हमारा मान है,

हिंदी ही सम्मान है हिंदी हमारे देश की,

प्यारी सी पहचान है

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : मेरी मातृभाषा, हिंदी मेरी मां..

हिंदी को समर्पित,

मेरे दिलो-जां हैं हिंदी

मेरी मातृभाषा,

हिंदी मेरी मां है

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas : हिंदी बोलो शान से..

Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी...यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी... यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 3

हिंदी बोलो शान से,

हरपल तुम जी-जान से

हिंदी में हस्ताक्षर करना,

सदा ही स्वाभिमान से

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas : हिंदी है नव-प्रीत की भाषा

हिंदी है नव-प्रीत की भाषा,

ग़ज़ल की भाषा गीत की भाषा दुश्मन को भी दोस्त बना दे,

हिन्दी है मनमीत की भाषा

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas : कुछ प्रसिद्ध व्यक्तियों के कोट्स

Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी...यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी... यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 4

हिंदी भारतीय संस्कृति की आत्मा है.

- कमलापति त्रिपाठी

हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है.

– सुमित्रानंदन पंत

कोई राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता. भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी है.

– थास्मिस डेविस

निज भाषा उन्नति अहै,

सब भाषा को मूल,

बिनु निज भाषा ज्ञान के,

मिटै न हिय को शूल.

— भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

'हिंदी का प्रश्न स्वराज्य का प्रश्न है'.

- महात्मा गांधी

जो सम्मान, संस्कृति और अपनापन हिंदी बोलने से आता हैं, वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता हैं.

– अज्ञात

हिंदी का प्रचार और विकास कोई रोक नहीं सकता.

- पंडित गोविंद बल्लभ पंत

हिन्दी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है. उसे हम सबको अपनाना है.

– लालबहादुर शास्त्री

परदेशी वस्तु और परदेशी भाषा का भरोसा मत रखो अपने में अपनी भाषा में उन्नति करो.

– भारतेंदु हरिश्चन्द्र

हिन्दी देश की एकता की कड़ी है.

– डॉ. जाकिर हुसैन

हिन्दी के द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है.

– महर्षि स्वामी दयानन्द

हिन्दी सरलता, बोधगम्यता और शैली की दृष्टि से विश्व की भाषाओं में महानतम स्थान रखती है.

– डॉ. अमरनाथ झा

देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जानेवाली हिन्दी राष्ट्रभाषा– पद की अधिकारिणी है.

– सुभाषचन्द्र बोस

हिन्दी की एक निश्चित धारा है, निश्चित संस्कार है.

– जैनेन्द्रकुमार

हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा तो है ही, यही जनतंत्रात्मक भारत में राजभाषा भी होगी.

- राजगोपालाचारी

हमारी नागरी लिपी दुनिया की सबसे वैज्ञानिक लिपी है.

- राहुल सांकृत्यायन

देश की किसी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और वह (भारत में) केवल हिन्दी ही हो सकती है.

– श्रीमती इंदिरा गांधी

जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य का गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता.

- डॉ. राजेंद्र प्रसाद

हिन्दी एक जानदार भाषा है; वह जितनी बढ़ेगी देश को उतना ही लाभ होगा.

– जवाहरलाल नेहरू

सभी भारतीय भाषाओं के लिए यदि कोई एक लिपी आवश्यक है तो वो देवनागरी ही हो सकती है.

- जस्टिस कृष्णस्वामी अय्यर

हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोता है.

- सुमित्रानंदन पंत

'यद्यपि मैं उन लोगों में से हूं, जो चाहते हैं और जिनका विचार है कि हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा हो सकती है'.

- लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक

हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाना भाषा का प्रश्न नहीं अपितु देशाभिमान का प्रश्न है.

– एन. निजलिंगप्पा

हिन्दी उन सभी गुणों से अलंकृत है, जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषा की अगली श्रेणी में समासीन हो सकती है.

– मैथिलीशरण गुप्त

Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी...यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages : भारतीय संस्कृति की आत्मा है अपनी हिंदी... यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 5

राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है.

- महात्मा गांधी

जब तक इस देश का राजकाज अपनी भाषा (हिन्दी) में नहीं चलता तब तक हम यह नहीं कह सकते कि इस देश में स्वराज्य है.

– मोरारजी देसाई

हिंदी आम बोलचाल की 'महाभाषा' है.

- जॉर्ज ग्रियर्सन

राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है.

– महात्मा गांधी

प्रान्तीय ईर्ष्या–द्वेष को दूर करने में जितनी सहायता इस हिंदी प्रचार से मिलेगी, उतनी दूसरी किसी चीज़ से नहीं मिल सकती.

- सुभाषचंद्र बोस

मैं दुनिया की सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं पर मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं सह नहीं सकता.

- आचार्य विनोबा भावे

हिंदी किसी एक प्रदेश की भाषा नहीं बल्कि देश में सर्वत्र बोली जाने वाली भाषा है.

- विलियम केरी

मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिन्दी भाषा के अध्ययन में लगावें. हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है.

– विनोबा भावे

जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता.

– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

हिंदी मेरी मां ने मुझे सिखाया हैं, इसलिए इसके प्रति प्रेम और सम्मान मेरे हृदय में अन्य भाषाओं की अपेक्षा अधिक हैं.

– अज्ञात

हिंदी है हम और हिंदी हमारी पहचान हैं.

– अज्ञात

हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है और यदि मुझसे भारत के लिए एकमात्र भाषा का नाम लेने की कहा जाए तो वह निश्चित रूप से हिन्दी ही है.

– कामराज

हिंदी भारतीय संस्कृति की आत्मा है.

- कमलापति त्रिपाठी

भारत के विकास में हिंदी का योगदान अति महत्वपूर्ण हैं. यदि हम भारत को विकसित देश के रूप में देखना चाहते हैं तो हिंदी के महत्व को हम सबको समझना होगा.

– अज्ञात

हिंदी हृदय की भाषा हैं, जिसकी वजह से हमारे शब्द हृदय से निकलते हैं और हृदय तक पहुंचते हैं.

– अज्ञात

Hindi Diwas : हिंदी दिवस पर हमने ठाना है

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।

हम सब का अभिमान है हिंदी

भारत देश की शान है हिंदी।

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas : जब भी होता ये दिल भावुक

जब भी होता ये दिल भावुक और ये जुबान लड़खड़ती है

ऐसे समय में बस अपनी मातृ भाषा ही काम आती है

भारत के हर घर को आपस में जो साथ मिलाए

संपर्क सूत्र का काम करे जो वो भाषा हिंदी कहलाए

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हमारी एकता और अखंडता ही

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है,

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।

हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Hindi Diwas 2020 : हिंदी है हमारी पहचान

हिंदी है हमारी पहचान, हिंदी है हमारा अभिमान

हिंदी है हमारा श्रृंगार, हिंदी ही है हमारे संस्कार।

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिंदी की बिंदी लागे सबसे प्यारी

हिंदी की बिंदी लागे सबसे प्यारी, हिंदी हम सबकी दुलारी

हिंदी भाषा सबसे न्यारी, भारत वासियों को है हिंदी प्यारी।

Hindi Diwas 2020 : मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान

मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान वो कही नहीं पाते है सम्मान

हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ मैं

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ मैं

भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ

हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिन्दी हमारी मातृभाषा है

हिन्दी हमारी मातृभाषा है...

इसे हर दिन बोलें...

और हिन्दी दिवस के इस दिन पर...

सबको इसे बोलने के लिए उत्साहित करें

Hindi Diwas : हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं

हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है,

तो आइए हिन्दी बोलें, हिन्दी सीखें और हिन्दी सिखाएं.

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas : भावों की अभिव्यक्ति हैं...

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : सरस, सरल मनोहारी है, अपनी हिंदी..

सरस, सरल मनोहारी है.

अपनी हिंदी प्यारी है.

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिन्दी है भारत की आशा...

हिन्दी है भारत की आशा,

हिन्दी है भारत की भाषा.

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं : हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी..

हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी,

हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,

एकता की अनुपम परंपरा है हिन्दी,

हर दिल का अरमान है हिन्दी.

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye : हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं..

हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और

हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक हैं और

एक हमारी जान हैं

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas Wishes : इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है..

विविधताओं से भरे इस देश में

लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी

हिंदी मातृभाषा हमारी है.

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye : हिंदी हमारी जुबान...

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें