12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : कोरोना काल में डिजिटल माध्यम से मनाइए हिंदी दिवस, अपने प्रियजनों एवं दोस्तों को यहां से भेजे बधाई संदेश

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, slogan, nare, Status, sms, Pics, cards, wallpaper : 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने की शुरूआत 1953 से हुई. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से यह निर्णय लिया गया था कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी. वैसे हर साल इस दिन देशभर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और हिंदी विषय पर कविता और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाते हैं. पर इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग इस साल डिजिटल माध्यम से हिंदी दिवस मनाएंगे. इस दिन लोग एक दूसरे को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. इस मौके पर आप भी अपने प्रियजनों और गुरुजनों को इन कविताओं और शायरियों के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye : विविधताओं से भरे इस देश में. . .

विविधताओं से भरे इस देश में,

लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी.

हिंदी मातृभाषा हमारी है।,

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं : हमारी एकता और अखंडता ही . . .

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है,

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हमारी एकता और अखंडता ही. . .

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है,

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas : अगर तराजू न होता . . .

अगर तराजू न होता, तौलने को क्या होता,

अगर राष्ट्रभाषा हिंदी नहीं होती, तो लोगों को एक दूसरे से जोड़ने को क्या होता,

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिंदी हमारी आन है . . .

हिंदी हमारी आन है

हिंदी हमारी शान है,

हिंदी शुभ वरदान है,

हिंदी हमारी वर्तनी

हिंदी हमारा व्याकरण,

हिंदी हमारी संस्कृति

हिंदी हमारा आचरण,

हिंदी हमारी वेदना

हिंदी हमारा गान है,

हिंदी हमारी आत्मा

भावना का साज़ है,

हिंदी हमारी अस्मिता

हिंदी हमारा मान है।

हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी

हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है

जब तक गगन में सूरज-चांद रहे,

तब तक वतन की राष्ट्रभाषा हिंदी रहे,

हिंदी हमारी आन है

हिंदी हमारी शान है,

हिंदी शुभ वरदान है,

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2020 : हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं

हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और

हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक हैं और

एक हमारी जान हैं

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं : हिंदी है भारत की आशा

हिंदी है भारत की आशा,

हिंदी है भारत की भाषा,

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं : ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी

ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी,

तुलसी की रामायण है हिंदी,

कबीर का गायन है हिंदी,

सरल शब्दों में कहा जाए,

तो जीवन की परिभाषा है हिंदी,

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं : हिंदी दिवस पर हमने ठाना है . . .

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।

हम सब का अभिमान है हिंदी

भारत देश की शान है हिंदी।

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें