HMPV Virus: चीन के बाद भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी वायरस का खतरा बढ़ रहा है. यह वायरस भारत के कई इलाकों में पैर पसार रहा है. बीते दिन सोमवार को भारत में एचएमपीवी वायरस के पांच मरीज मिल चुके हैं, जिनमें कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में 2 मरीज और गुजरात का 1 मरीज शामिल है. वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बयान देना पड़ा. उन्होंने लोगों से कहा कि भारत सरकार इस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है. साथ ही इस वायरस का सबसे ज्यादा किस आयु वर्ग के लोगों को है. इसके अलावा, यह भी जानेंगे कि इस वायरस से बचाव के लिए क्या करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- चीनी HMPV वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट, कोरोना की तर्ज पर होंगे इंतजाम
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है?
कोविड- 19 के बाद चीन में तेजी से फैलने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस न्यूमोविरिडे परिवार से है, जो कि श्वसन सिंकिटियल वायरस के परिवार से संबंधित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के कुछ इलाकों में इस वायरस से ग्रसित मरीजों की वजह से अस्पताल भरे पड़े हैं. हालांकि, चीनी अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी तक आपातकालीन स्थिति की घोषणा नहीं किया है. इस वायरस की खोज साल 2001 में हुई थी. सांस से संबंधित यह वायरस ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है.
इस आयु वर्ग में के लिए खतरनाक है HMPV वायरस
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी वायरस सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करता है. लेकिन इस वायरस की चपेट में कुछ आयु के लोग जल्दी आ जाते हैं.
- एचएमपीवी वायरस की चपेट में पांच साल की उम्र से कम आयु वाले बच्चे जल्दी आते हैं.
- इस वायरस की गिरफ्त में 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग जल्दी आते हैं.
- इसके अलावा, जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी सिस्टम) ठीक नहीं रहती है.
HMPV वायरस के लक्षण
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, इस वायरस से ग्रसित मरीज में ये लक्षण नजर आते हैं.
- तेज बुखार आना.
- गला की समस्या.
- आवाज में घरघराहट या सांस लेने में तकलीफ
- खांसी और नाक बंद होना या बहना.
- निमोनिया और अस्थमा की समस्या.
HMPV वायरस से बचने के ये हैं तरीके
- साबुन से लगातार हाथ धोएं.
- गंदे हाथों से चेहरा छूने से बचें.
- बाहर निकलते समय मास्क पहनें.
- अगर वायरस से ग्रसित हैं तो घर से बाहर न निकलें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.