Loading election data...

Holi 2022: चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंगों को ऐसे छुड़ाएं, बाल और स्किन रहेगी हेल्दी

Holi 2022: खुशियां, मस्ती और रोमांच लेकर आने वाला होली का त्योहार तो सभी खूब रंग और गुलाल से मनाते हैं मगर रंग खेलने के बाद इसे छुड़ाने, त्वचा और बालों को हुए नुकसान को लेकर टेंशन भी हो जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 9:44 AM

Holi 2022: रंगों का त्योहार होली 18-19 मार्च को मनाया जाएगा. खुशियां, मस्ती और रोमांच लेकर आने वाला होली का त्योहार तो सभी खूब रंग और गुलाल से मनाते हैं मगर रंग खेलने के बाद इसे छुड़ाने, त्वचा और बालों को हुए नुकसान को लेकर टेंशन भी हो जाती है. वहीं कई लोग तो सिर्फ इस डर से रंग नहीं खेलते हैं कि इसके बाद इसे कैसे छुड़ाया जाएगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे होली के जिद्दी रंगों को आप छुड़ा सकते हैं और

1. अरंडी या जैतून का तेल

रंगों के साथ खेलने के लिए बाहर जाने से पहले बालों में या तो अरंडी का तेल लगा लें या फिर जैतून का तेल लगाएँ. तेल बालों पर एक रक्षात्मक परत बनाएगा. इससे आपके बाल धोने पर रंग आसानी से निकल जाएंगे. यदि आपके पास जैतून का तेल या अरंडी का तेल नहीं है, तो आप विकल्प के रूप में नारियल तेल या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. मॉइस्चराइजर

होली खेलने के लिए बाहर जाने से पहले अपने हाथों, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में हल्का में मॉइस्चराइज़र लगाएँ. ऐसा करने से आपकी स्किन पर कलर एकदम से टिकेगा नहीं और अगर कुछ रहेगा भी तो बाद में आपको छुड़ाने में आसानी होगी. इसके अलावा होली खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले अपने होंठों पर वैसलीन लगाएँ. इससे आपके होठों को आवश्यक नमी और देखभाल मिलेगी.

3. बेसन से छूटेगा होली का रंग

होली खेलने के बाद लगा हुआ रंग छुड़ाने के लिए आप 3 चम्मच बेसन में दूध, हल्दी मिलकर उबटन बना ले. इसके बाद नहाने से पहले बेसन का उबटन लगाकर पूरे शरीर पर स्क्रब करें. बाद में साबुन से नहा लें. इससे रंग भी निकलेगा और त्वचा कोमल मुलायम बनी रहेगी.

4. तेल बचाएगा आपके बाल और चेहरा

होली खेलने से पहले आप अपने चेहरे पर बेबी आयल लगा सकते हैं ऐसा करने से चेहरे पर कलर नहीं चढ़ पाएगा. इसके साथ ही आप अपने बालों पर भी अच्छे से तेल लगा लें ताकि आपके बाल भी इस हानिकारक रंगों से बच सकें.

Next Article

Exit mobile version