24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: होली खेलने के लिए घर पर बना सकते हैं प्राकृतिक रंग, जानें रंग तैयार करने का आसान तरीका

Holi Colours : यदि इस बार प्राकृतिक रंगों से होली खेलना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि प्राकृतिक रंग बहुत ही आसानी से आप अपने घर पर ही बना सकते हैं. जानें घर पर प्राकृतिक रंग तैयार करने का बहुत ही आसान तरीका.

Holi 2022: होली रंगों का त्योहार है. देशभर में रंगों का यह त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. वहीं मथुरा, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन, नंदगांव और बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाती है. होली के पर्व पर एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलने की परंपरा है. इस त्योहार के लिए सिंथेटिक रंग (Synthetic color) वैसे तो बाजार में बहुत ही आसानी से उपलब्ध होते हैं लेकिन ये रंग हमारी त्वचा और हेल्थ लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं. इन रंगों के हानि पहुंचाने की वजह भी साफ है क्योंकि ये रंग हानिकारक केमिकल से तैयार किए जाते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार होली के दौरान रंगों (Holi Colours) से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करना बहुत ही बेहतरीन विकल्प है. आप यदि इस बार केमिकल रंगों के बजाय प्राकृतिक रंगों से होली खेलना चाहते हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं आसानी से घर पर प्राकृति रंग बनाने का तरीका. जानें घर पर कैसे तैयार करें प्राकृतिक रंग.

लाल रंग: गुड़हल के फूल से बनाएं लाल रंग

लाल रंग: घर पर लाल रंग बनाने के लिए कुछ लाल गुड़हल के फूल लें. इन्हें सुखाएं. सूखे फूलों को पीसकर महीन पाउडर बना लें. लाल रंग तैयार करने के लिए आप लाल चंदन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पाउडर की मात्रा बढ़ाने के लिए चावल के आटे को बराबर मात्रा में मिला लें. यदि आप गीले रंग बनाना चाहते हैं तो अनार के छिलकों को पानी में उबाल लें. गीला रंग तैयार हो जाएगा.

Also Read: Holi Remedies: होली के दिन करें ये उपाय, धन, नौकरी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो जाएगी दूर
पीला रंग: हल्दी पाउडर से बनाएं पीला रंग

पीला रंग: पीला रंग घर पर बनाने का सबसे आसान तरीका है हल्दी पाउडर. पीला रंग तैयार करने के लिए हल्दी और बेसन को बराबर मात्रा में लें. इन्हें मिलाकर सुखा गुलाल बना लें. अगर आप गीला रंग बनाना चाहते हैं तो पीले रंग के गेंदे के फूल लें. इसे क्रश करके पानी में उबालकर गीले रंग बना सकते हैं.

हरा रंग: मेहंदी या हरी पत्तेदार सब्जियों से बनाएं हरा रंग

हरा रंग: घर पर बहुत ही आसानी से हरा रंग बनाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करें. यदि आपको भीगे हुए रंग चाहिए तो पानी में मेंहदी पाउडर मिलाएं. हरे गीले रंग बनाने के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जी को पानी में उबाल कर भी हरा रंग बना सकते हैं.

मैजेंटा रंग: चुकंदर से बना सकते हैं मैजेंटा रंग

मैजेंटा रंग: मैजेंटा रंग घर पर आसानी से बनाने के लिए आपको चुकंदर चाहिए. रंग तैयार करने के लिए सबसे पहले चुकंदर को काट लें. अब इसके पानी को रातभर के लिए भिगोकर रख दें.

नीला रंग: नीले गुड़हल के फूलों से तैयार करें नीला रंग

नीला रंग: घर पर बहुत ही आसानी से नीला रंग नीले गुड़हल के फूल की पंखुडियों से बना सकते हैं. इन पंखुडियों को सुखा लें और इसका पाउडर बना लें. इसक बाद आप इसे चावल के आटे में मिलाएं. आपका नीला रंग तैयार हो जाएगा. आप गीले नीले रंग के लिए जकरंदा के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इन फूलों का सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को पानी में मिला लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें