Holi 2023: रावल में भक्तों ने राधा रानी संग खेली होली, रंग बिरंगे कपड़ों में महिलायें लाठियां बरसाती नजर आईं

Holi 2023: होली का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है ब्रज की होली का आनन्द ही कुछ अलग होता है. ब्रज की होली को देखने के लिये देश विदेश से श्रद्धालु बृज मंडल में मथुरा बृन्दावन बरसाना नंदगांव गोकुल आदि प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आते है.

By संवाद न्यूज | March 1, 2023 7:34 PM

Holi 2023: महावन राधा रानी की प्राकट्य स्थली रावल में आज होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. मंदिर में भक्तों द्वारा राधा रानी संग होली खेली गयी. होली का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है ब्रज की होली का आनन्द ही कुछ अलग होता है. ब्रज की होली को देखने के लिये देश विदेश से श्रद्धालु बृज मंडल में मथुरा बृन्दावन बरसाना नंदगांव गोकुल आदि प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आते है.

रंग गुलाल अबीर से होली खेली गई होली

इनमें से एक प्रमुख स्थल श्री वृषभानु की लाड़ली राधा रानी की प्राकट्य स्थली रावल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गया. आज होली रंग गुलाल अबीर से होली खेली गई गांव की महिलायें सज धज कर हाथों में लाठियां लेकर मंदिर प्रांगण में होली खेलने आयीं, और रावल की हुरियारिनो द्वारा हुरियारों पर होली के रसिया गाते हुये लाठियां बरसाने लगी, हुरियारे होली खेलने लगे होली खेलें तो हमारे रावल अइयो रसिया आ जइओ श्याम रावल धाम तोइ रंग में खूब नबाइ दूंगी.

रंग बिरंगे कपड़ों में महिलायें लाठियां बरसाती नजर आईं

रावल गांव व आसपास की महिलायें होली की प्रेमपगी लाठियां बरसाती नजर आयी. पूरा मंदिर होली के रंग में रंग गया बिभिन्न प्रान्तों राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व आस पास के गांव नगला पोला गोपी की नगरिया नगला देवकरन घड़ी हयातपुर नगला रत्ती सिहोरा नगला पापरी आदि, गांवों से बढ़ी संख्या में आये श्रद्धालु महिला व पुरूषों द्वारा रंग गुलाल अबीर व फूलों से होली खेली गयी. रंग बिरंगे कपड़ों में महिलायें लाठियाँ बरसाती नजर आईं.

श्रद्धालु होली में मद मस्त होकर रंग गुलाल उड़ाने लगे

रसिका पागल बाबा के शिष्य बाबा मोहिनी शरण जी महाराज वृन्दावन द्वारा रसिया भजन गाये, बरसाना श्याम रंग बरसाना रावल में रंग बरसाना होली खेलन आये.

बाँके बिहारी सुन सुन सुन मेरी रावल वारी होली खेले तो रावल धाम आइजा रसिया होली गोपिन ते खेलेंगे चलिए गोपाल बरसाने रंग रावल में होली खेलन आये.

बाँके बिहारी सुन सुन रावल वाली रसिया सुनकर श्रद्धालु होली में मद मस्त होकर रंग गुलाल उड़ाने लगे. मंदिर के महंत राहुल कल्ला ने सर्व प्रथम राधा रानी की आरती उतारी.

23 वर्ष से लगातार रावल धाम में होली खेली जाती है

तत्पश्चात होली का शुभारंभ किया गया बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधा रानी के गांव रावल में पारम्परिक होली का आयोजन किया गया. वह पिछले 23 वर्ष से लगातार रावल धाम में होली खेली जाती है. प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार सारस्वत उर्फ गुड्डू राधा शरण प्रभुशरण अमित सारस्वत बलवीर सारस्वत नाहर सिंह शिवराम सिंह संजय सारस्वत ज्ञान दासजी चमन रसिक शीतल दास रसिक श्यामा दासी जी कृष्णा दासी जी योगेश चौधरी अमित तांगर आदि भक्त उपस्थित रहे.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

एसपी सिटी एमपी सिंह उप जिलाधिकारी महावन नीलम श्रीवास्तव नायब तहसीलदार साविका शर्मा ने राधा रानी मंदिर रावल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ता द्वारा मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विशेष चेकिंग कराई गई.

प्रेम निवासी दिल्ली ने बताया तो वह पिछले 12 साल से लगातार राधा रानी की प्राकट्य स्थली रावल में हर वर्ष होली खेलने आती हैं. राधा रानी की इस पावन भूमि पर होली खेलने में बहुत ही आनंद आता है. राज निवासी गाजियाबाद पिछले 14 वर्ष से यहां होली खेलने आते हैं ब्रज की होली खेलने में बहुत ही आनंद आता है. शांति देवी निवासी गाजियाबाद पिछले लगभग 20 वर्ष से यहां मलठमार होली. खेलने आते हैं लट्ठमार होली में लठ बरसाते हुए बहुत आनंद आता है.

Next Article

Exit mobile version