Holi 2023: भारत देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें होली का बेहद खास महत्व होता है. जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है. होली रंगों का त्योहार है. इस दिन मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो होली के दिन इन तीन चीजों का दान करें और ये तीन चीजें घर के लिए खरीदारी करें. ऐसा करने से आपके परिवार पर हमेशा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा और घर में खुशियां बरकरार रहेगी, तो आइए जानते हैं कि इस दिन आपको किन चीजों का दान करना चाहिए और क्या खरीदना चाहिए-
-
वस्त्र :होली के दिन यदि आप किसी गरीब को वस्त्र दान करते हैं तो आपको पुण्य की प्राप्ति होगी. इसलिए इस पवित्र होली में वस्त्र दान करें.
-
खाना: होली के दिन हर घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. होली के दिन किसी गरीब को अन्न का दान करना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है.
-
धन : होली के दिन धन का दान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. यह दान आप किसी मंदिर, ब्राह्मण या किसी गरीब या भिखारी में भी कर सकते हैं.
अक्सर लोगों को उलझन रहती है कि होली के दिन क्या खरीददारी करें, जिससे मां लक्ष्मी का घर में वास होगा.
Also Read: Holi Puja 2023: होली की पूजा कैसे करें, जानें शुभ मुहूर्त, सामग्री और विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन चांदी का सिक्का खरीदना अति शुभ माना जाता है. चांदी का सिक्का की खरीददारी के बाद इसे पीले रंग के कपड़े में हल्दी के साथ बांध दें. और उन सिक्कों को मां लक्ष्मी के पास स्थापित कर दें. धन की प्राप्ति के लिए आप होलिका दहन की राख को डिब्बी में रख कर इसे तिजोरी या अलमारी में रखने से धन की कमी नही होगी.
होली के दिन चांदी का छल्ला खरीदना शुभ माना जाता है, इसकी विधिवत पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. पूजा करने के बाद इस छल्ले को गले में धारण करना शुभ होता है. ऐसा करने से आपके भाग्य में सुधार होगा और हर कदम पर किस्मत का साथ मिलेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन चांदी की बिछिया खरीदना बेहद शुभ माना गया है. इसके बाद इसे दूध से धोने के बाद किसी सुहागिन महिला को उपहार स्वरूप दे दें. इसके अलावा इसे खुद भी धारण कर सकते हैं. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.