23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi makeup Ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो

Holi makeup Ideas: रंगों की होली में हर कोई रंगना चाहता है. लोग एक दूसरों को रंग और गुलाल लगाकर इस दिन की बधाई देते हैं. इस दौरान सेल्फी और फोटो भी ली जाती है. ऐसे में आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो आप इन मेकअप टिप्स को अपनाएं-

Undefined
Holi makeup ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो 8

1. प्राइमर- स्किनकेयर के बाद, ल्यूमिनाइजिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा को चमक देगा और स्किन पर लगने वाले गुलाल से बचाएगा.

Undefined
Holi makeup ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो 9

2. फाउंडेशन बेस- प्राइमर लगाने के बाद अपने चेहरे परल फांउडेशन लगाएं. होली मेकअप के लिए आप फाउंडेशन की मोटी परत लगाएं ताकि आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचे, साथ ही फाउंडेशन लगाने से स्किन के छोटे छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे कोई भी कैमिकल युक्त रंग गुलाल स्किन को नुकसान नहीं पहुंता सकेगा.

Undefined
Holi makeup ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो 10

3. रोज पाउडर- चेहर पर प्राइमर औप फाउंडेशन लगाने के बाद रोज पाउडर लगाएं. ताकी फाउंडेशन की परत आसानी से सुख जाए और सेट हो जाए.

Undefined
Holi makeup ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो 11

4. आंखें- इन मेकअप को करने बाद आंखों को हल्का मेकओवर करें. गहरा काजल, लाइनर और मस्कारा न लगाएं.

Undefined
Holi makeup ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो 12

5. लिपस्टिक- लिप्सटिक लगाने से पहले होठों को हाइड्रेट करें. इससे आपकी होठ मुलायम रहेगी और लिप्सटिक का रंग उभर कर आएगा. जो आपके मेकअप को कंप्लिट लुक देगा.

Undefined
Holi makeup ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो 13

6. हेयर स्टाइल- अंत में अपने बालों को ऐसे बनाएं ताकी रंग आपके सिर में न जाएं. होली खेलने के दौरान बालों को बचाकर खेले.

Undefined
Holi makeup ideas: होली में स्पेशल दिखने के लिए इन 7 मेकअप टिप्स को करें फॉलो 14

7. मेकअप रिमूव- पार्टी या होली समारोह खत्म होने के बाद मेकअप रिमूव जरूर करें. ताकी आपके स्किन साफ हो सके और अंत में चेहरे को अच्छी तरह मॉस्टराइज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें