23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Mehndi Designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइन

Holi Mehndi Designs: होली में दूसरों पर रंग लगाने के साथ ही अपने हाथों में भी लगाएं मेहंदी का खूबसूरत रंग.

Holi Mehndi Designs: होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस खास त्योहार में लोग एक दूसरे के साथ रंगों से खेलते हैं, ढेर सारे पकवान बनाते हैं और खूब हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. साथ ही कई सारी महिलाएं इस दिन अपने लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट प्लान करती हैं, ऐसे में ये हैं आपके लिए कुछ बेहद ही आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन जो आप के होली लुक पर चार चांद लगा सकते हैं.

Holi Mehndi Designs: राउंड शेप वाली मेहंदी

Round Mehndi Design
Holi mehndi designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइन 6

अगर आप को कम समय में एक खूबसूरत और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन लगवाना है तो राउंड शेप यानी गोल डिजाइन वाली डिजाइन आप के लिए सबसे बेस्ट है.

Also Read: Holi Skin Care: केमिकल वाले रंगों से होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से खुद को रखें सुरक्षित, अपनाएं ये तरीके

Holi Mehndi Designs: अरेबिक डिजाइन

Arabic Mehndi Design
Holi mehndi designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइन 7

अरेबिक डिजाइन की मेहंदी इन दिनों हर जगह देखने को मिलती है. ये काफी ट्रेंडी होने के साथ ही बेहद ही यूनिक दिखती है. आप इसे आसानी से कम समय में लगा सकती हैं.

Holi Mehndi Designs: मंडाला डिजाइन

Mandala Mehndi Design 1
Holi mehndi designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइन 8

मंडाला डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत होती है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि इसे लगाना काफ़ी मुश्किल है लेकिन ये होती बेहद ही आसान है. होली में ये डिजाइन आप के लुक पर चार चांद लगा देगी.

Holi Mehndi Designs: थ्री फिंगर डिजाइन

Three Finger Mehndi Design
Holi mehndi designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइन 9

अगर आप कॉलेज जाने वाली लड़की हैं या वर्किंग महिला हैं और आप ज्यादा भरकर मेहंदी नहीं लगवा सकती तो ये थ्री फिंगर वाली सिंपल मेहंदी डिजाइन आप के लिए बेस्ट है. ये डिजाइन जींस और वेस्टर्न लुक्स पर भी काफी सुंदर दिखेगी.

Holi Mehndi Designs: सिंपल ब्रेसलेट डिजाइन

Bracelet Mehndi Design
Holi mehndi designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइन 10

अगर आप इस होली जींस और शर्ट में खुद को स्टाइल करने का प्लान कर रही हैं या अगर आप डेनिम शर्ट के साथ व्हाइट टी शर्ट को पेयर करने का सोच रही हैं तो ये ब्रेसलेट वाली मेहंदी डिजाइन आप के लिए काफी सुंदर साबित हो सकती है.

Also Read: Holi Thandai Recipe : होली को बनाना चाहते है और मजेदार, ट्राई करें ये ठंडाई रेसिपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें