9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Outfit Ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज

Holi Outfit Ideas: महिलाओं के लिए यह सोचना मुश्किल हो जाता है कि होली में कैसे कपड़े पहनकर वे स्टाईलिश और ऐलिगेंट दिख सकती हैं, ऐसे में ये हैं आपके लिए कुछ शांदार होली आउटफिट आइडियाज.

Holi Outfit Ideas: होली हिंदु धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. हर साल लोग बड़ी बेसब्री से होली का इंतजार करते हैं. यह रंगों का त्योहार होने के कारण बच्चों से ले कर बड़े सभी को बेहद प्रिय है. भारत समेत दुनियाभर में यह त्योहार बड़े ही हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल होली 25 मार्च को मनाया जा रहा है. हर साल होली की तैयारी लोग महीनों पहले से ही शुरू कर देते है, खास कर की महिलाएं. वे इस दिन की तैयारी के लिए अपना अधिक से ज्यादा समय लगा देती है, जैसे पकवानों की लिस्ट बनाना, अपना मेकअप प्लैन करना, आउटफिट डिसाइड करना आदि. इन सारी तैयारियों के बीच महिलाओं के लिए यह सोच पाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि होली में कैसे कपड़े पहनकर वे स्टाईलिश और ऐलिगेंट दिख सकती हैं. अगर आप भी यह तय नहीं कर पा रही हैं तो ये हैं आपके लिए कुछ शांदार होली आउटफिट आइडियाज.

टाई-डाई टीशर्ट

Money Plant3444
Holi outfit ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज 7

आज-कल टाई-डाई कपड़ें काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के कपड़े दिखने में बेहद रंगीन होते हैं जिस कारण इसे अपने आउटफिट में शामिल किए जाने पर यह आपको बहुत ही फंकी लूक दे सकता है.

Holi 2024: इस साल कब मनाई जाएगी होली? जानें इतिहास और महत्व

: Holi Outfit Ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज

सफेद कुर्ती और जींस

Money Plant344445
Holi outfit ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज 8

होली में सफेद कुर्ती पहनने का ट्रेंड सालों से चला आ रहा है. सफेद कुर्ती के साथ जींस और बांधनी दुपट्टा आपके आउटफिट पर चार चांद लगा सकता है. होली में इस तरह के कपड़े न केवल एक क्लासी लूक देते हैं बल्कि बेहद आरामदायक भी होते हैं.

चिकनकारी सूट

Money Plant3444456
Holi outfit ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज 9

चिकनकारी कुर्ती या सूट आपको काफी शाही लूक दे सकता है. सफेद रंग की चिकनकारी सूट, कुर्ती, लॉग फ्रॉक आपको बेहद अट्रैक्टिव और क्लासी बना सकती है.

कुर्ती और प्लाजो

Money Plant34444564
Holi outfit ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज 10

कुर्ती और प्लाजो सभी उमर की महिलाओं को बेहद पसंद आता है. अगर आप इस होली प्यारा और सुंदर लूक अपनाना चाहती हैं तो कुर्ती और प्लाजो के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहन सकती हैं.

टॉप और लॉन्ग स्कर्ट

Money Plant34444564E
Holi outfit ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज 11

अगर आप एक आरामदायक और प्यारा लूक चाहती हैं तो टॉप और लॉन्ग स्कर्ट एक अच्छा ऑपशन हो सकता है. इस तरह के आउटफिट आपको एथनिक के साथ-साथ मॉडर्न लूक देते हैं.

डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट

Money Plant34444564Ee
Holi outfit ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज 12

डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट आप को मॉडर्न के साथ एक काफी स्टाइलिश लुक देगा, इसके साथ आप सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को और क्लासी बना सकती हैं.

Holi Skin Care: होली के रंगों से अपने स्किन को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें तरीका

: Holi Outfit Ideas: होली पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें