11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Outfit Ideas: होली पर बनाना चाहती हैं अलग पहचान? ट्राई करें ये आउटफिट आइडियाज

Holi Outfit Ideas: आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट आइडियाज देने वाले हैं जो आपको इस होली के दौरान सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगी.

Holi Outfit Ideas: होली का त्यौहार आने ही वाला है और इसके लिए बस कुछ की घंटे बचे हुए हैं. देशभर में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बच्चे-बूढ़े से लेकर जवान तक सभी इसे लेकर उत्सुक दिखाई देने लगे हैं. होली के दिन सभी को लगता हैं कि पुराने या फिर फटे हुए कपड़े पहनना बेहतर होता है क्योंकि, होली खेलते समय कपड़े गंदे होने के साथ ही फट भी जाते हैं. लेकिन, अब टाइम पूरी तरह से बदल चुका है. आज का समय सेल्फी और वीडियोज शूट करवाने का है. ऐसे में अगर आप पुराने या फिर फटे हुए कपड़े पहनकर चले जाते हैं तो आपकी तस्वीरें तो खराब आएंगी बल्कि, आपको इम्प्रेशन भी खराब बनेगा. आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज देने वाले हैं जिन्हें ट्राई कर आप इस फेस्टिवल को काफी स्टाइलिश तरीके से शेयर कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं.

एथनिक और फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े

अगर आप इस होली स्टाइलिश के साथ बोल्ड दिखना चाहती हैं तो ऐसे में एथनिक कपड़े ट्राई कर सकती हैं. होली के दौरान कपड़ों में रंग लग जाते हैं ऐसे में आप अगर चाहें तो फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े भी पहन सकती हैं. कलरफुल कुर्ती के साथ ग्लासेज आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक प्रोवाइड करेंगे. ध्यान में रखें कि जब आप खुद को तैयार करें तो उसमें त्यौहार की झलक होनी चाहिए. आप अगर चाहें तो ट्रेंडी बॉटम या दुपट्टे के साथ इस लुक को और भी स्पेशल बना सकती हैं. अगर आप सफ़ेद रंग के कपड़े पहनती हैं तो ऐसे में होली के दौरान और भी स्टाइलिश लग सकती हैं.

Also Read: Holi Eye Care: इस होली अपने आंखों का केमिकल युक्त रंगों से करें बचाव, अपनाएं ये आसान टिप्स

सलवार सूट और कुर्ती

फेस्टिवल्स के दौरान खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सलवार सूट या फिर अनारकली के साथ कुर्ता ट्राई कर सकती हैं. इससे अच्छा ऑप्शन आपके लिए होली पर तैयार होने के लिए हो ही नहीं सकता है. वहीं, लड़के अगर चाहें तो कुर्ता के साथ पैजामा पहन सकते हैं. अगर आप हैवी ऑउटफिट कैर्री नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में शिफॉन या फिर सूती के कपड़े ट्राई कर सकते हैं. भीगने के बाद इस तरह के कपड़े सूख भी जल्दी जाते हैं और पहनने में काफी आरामदायक भी होते हैं.

एक्सेसरीज की लें मदद

अगर आप चाहें तो स्टाइलिश लगने के लिए एक्सेसरीज की मदद ले सकते हैं. आप अपने आउटफिट के हिसाब से चूड़ियां और कड़े का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं. कान की बाली और ब्रेसलेट के साथ आप इस लुक को आसानी से कंप्लीट कर सकती हैं. ध्यान में रखें कि होली खेलते समय ज्यादा हैवी एक्सेसरीज न पहने.

Also Read: Herbal Colour For Holi 2024: इस बार की होली मनाएं हर्बल रंगों के संग, आसानी से घर पर करें तैयार

मेकअप कर सकता है आपकी मदद

अगर आप चाहें तो फेस पे ग्लो पाने के लिए मेकअप का सहारा भी ले सकती हैं. होली से रंगों से खेलने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर उसपर मॉइस्चराइज़र, सनस्क्रीन और फाउंडेशन की एक लेयर भी आप लगा सकते हैं. ध्यान में रखें कि आप जिस शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं वह ज्यादा भड़कीला न हो. आप अगर चाहें तो आई शैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें