12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Party At Office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज

Holi Party At Office: अगर आप भी इस साल अपने ऑफिस में एक शानदार होली पार्टी का आयोजन करना चाहते हैं, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज.

Holi Party At Office: होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन दूर है, ये मस्ती और उमंग का त्योहार है जो अक्सर लोग अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ मनाते हैं. हम जहां काम करते हैं वहां भी लोग हमारे परिवार की तरह बन जाते हैं, ऐसे में अगर आप भी इस साल अपने ऑफिस में एक शानदार होली पार्टी का आयोजन करना चाहते हैं, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज.

Holi Party At Office 1
Holi party at office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज 7

Holi Party At Office: रंग बिरंगी चीजों से करें अपने ऑफिस को डेकोरेट

Colourful Decoration For Holi Party In Office
Holi party at office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज 8

होली में आप अपने ऑफिस को रंग तो नहीं सकते लेकिन आप अपने ऑफिस की दीवारों पर खूबसूरत और रंगबिरंगे वॉल हैंगिंग जरूर लगा सकते हैं, साथ ही आप हैप्पी होली लिखे हुए पोस्टर भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से आप का ऑफिस काफी सुंदर दिखेगा और वहां पर एक शानदार होली की वाइब आएगी. आप चाहें तो इस डेकोरेशन में रंग बिरंगे गुब्बारे भी शामिल कर सकते हैं.

Holi Party At Home: घर पर करना चाहते हैं शानदार होली पार्टी होस्ट, ये हैं आप के लिए कुछ आइडियाज

: Holi Party At Office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज

Holi Party At Office: पार्टी के लिए रखें एक खास थीम

Theme For Holi Party At Office
Holi party at office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज 9

कोई भी पार्टी जब किसी थीम पर आधारित होती है तो उस पार्टी में चार चांद लग जाते हैं. होली में खास तौर से आज के जमाने में सफेद कपड़े पहनने का फैशन हो गया है, ऐसे में आप अपने ऑफिस के लोगों से ये आग्रह कर सकते हैं कि वो सब उस थीम को फॉलो करते हुए कपड़े पहनें, ऐसा करने से आप सब क्लासी लगेंगे और सभी को अपने सोशल मीडिया के लिए शानदार तस्वीरें भी मिल जायेंगी.

Holi Party At Office: कल्चरल टच को करें शामिल

Dishes For Holi Party At Office
Holi party at office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज 10

ऑफिस में अलग अलग कल्चर के लोग रहते हैं, ऐसे में आप अपने ऑफिस के होली पार्टी के लिए सभी लोगों से आग्रह कर सकते हैं कि वो लोग अपनी अपनी संस्कृति के हिसाब से कोई खास डिश बनाकर लाए, ऐसा करने से आप को विभिन्न संस्कृतियों का एक मिश्रण देखने को मिलेगा और आप दूसरों की संस्कृति को बेहतर तरीके से जान पाएंगे.

Holi Party At Office: मजेदार गेम्स को बनाएं अपनी होली पार्टी का हिस्सा

Games For Holi Party At Office
Holi party at office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज 11

अपनी ऑफिस होली पार्टी को और मजेदार बनाने के लिए आप कुछ गेम्स को शामिल कर सकते हैं. होली के मजे के साथ लोग इन गेम्स को खेलना भी बेहद पसंद करेंगे और साथ ही कुछ छोटे छोटे गिफ्ट भी शामिल करें ताकि लोगों को गेम के प्रति और उत्सुकता आए और वो पूरे मन से उनमें हिस्सा लें.

Holi Party At Office: अपने गैजेट्स को इस तरह से करें प्रोटेक्ट

Protect Your Gadget For Holi Party At Office
Holi party at office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज 12

होली में खास तौर से इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप अपने गैजेट्स को डैमेज होने से बचाएं. खास तौर पर ऑफिस में तो चारों तरफ लैपटॉप, कंप्यूटर जैसी चीजें होती हैं जिन्हें नुकसान पहुंचाने पर भारी समस्या हो सकती है. ऐसे में ये सुनिश्चित करें कि आप जहां भी होली खेलने का निर्णय लें वहां से ये सारी चीजें दूर हो और आप पानी वाली होली के जगह सिर्फ अबीर और गुलाल के साथ सुखी होली खेलें, और होली पार्टी से पहले अपने सभी गैजेट को अच्छी तरह से प्लास्टिक से ढक लें.

Holi Outside India: भारत के अलावा इन देशों में धूमधाम से मनाई जाती है होली, देखें ये अनोखी परंपराएं

: Holi Party At Office: ऑफिस में मनाना चाहते हैं होली, तो ये हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें