Holiday Calendar of India 2022: साल 2022 में मिलने वाली हैं इतनी छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

c: साल 2021 जाने वाला है और साल 2022 आने वाला है. ऐसे में इस साल आपको कितनी छुट्टियां मिलने वाली है यह आज हम आपको बताने जा रहे हैं. साल 2022 में कुल 42 सरकारी छुट्टियां होंगी और अगर वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को त्यौहार न पड़ते तो इन छुट्टियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 9:48 AM

2022 में पड़ने वाली छुट्टियां कौन सी होंगी? किस दिन और तारीखों को कौन—कौन से त्योहार पड़ेंगे. ये आपको पता होना चाहिए. ताकि आप भी नए साल में होने वाली प्लानिंग के लिए तैयारियां अभी से कर लें. छुट्टियों का कैलेंडर देखकर ही सब तय किया जा सकता है.

जनवरी में छुट्टियां

  • 1 जनवरी – न्यू ईयर

  • 14 जनवरी- मकर संक्रांति

  • 14 जनवरी – पोंगल

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस

फरवरी में छुट्टियां

  • 5 फरवरी – वसंत पंचमी

  • 15 फरवरी – हजरत अली का जन्मदिन

  • 16 फरवरी – गुरु रविदास जयंती

  • 26 फरवरी – महार्षि दयानंद सरस्वती जयंती

  • 28 फरवरी – महाशिवरात्रि

मार्च में छुट्टियां

  • 17 मार्च – होलिका दहन

  • 18 मार्च – डोलीयात्रा

  • 20 मार्च – शिवाजी जयंती

  • 20 मार्च – पारसी न्यू ईयर

  • अप्रैल में छुट्टियां

  • 1 अप्रैल – चैत्र सुखलादि

  • 13 अप्रैल – बैसाखी

  • 14 अप्रैल – महावीर जयंती

  • 15 अप्रैल – गुड फ्राइडे

  • 17 अप्रैल – ईस्टर

  • 29 अप्रैल – जमात उल विदा

मई में छुट्टियां

  • 7 मई – रवींद्रनाथ बर्थडे

  • 15 मई – बुद्ध पूर्णिमा

जून में छुट्टियां

  • 30 जून – रथ यात्रा

जुलाई में छुट्टियां

  • 30 जुलाई – मुहर्रम-आशूरा

अगस्त में छुट्टियां

  • 11 अगस्त – रक्षा बंधन

  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस

  • 18 अगस्त – जन्माष्टमी

  • 30 अगस्त – गणेश चतुर्थी-विनायक चतुर्थी

सितंबर में छुट्टियां

  • 7 सितंबर – ओणम

अक्टूबर में छुट्टियां

  • 2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती

  • 4 अक्टूबर – दशहरा

  • 8 अक्टूबर – मिलाद उन-नबी

  • 9 अक्टूबर – महर्षि वाल्मिकी जयंती

  • 24 अक्टूबर – नरक चतुर्दशी

  • 24 अक्टूबर -दीपावली

  • 25 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा

  • 26 अक्टूबर – भाई दूज

  • 30 अक्टूबर – छठ पूजा

नवंबर में छुट्टियां

  • 24 नवंबर – गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस

दिसंबर में छुट्टियां

  • 25 दिसंबर – क्रिसमस डे

ये छुट्टियां हो जाएंगी कम —

शनिवार के दिन नए साल 2022 की शुरुआत होने से एक छुट्टि कम हो जाएगी. फरवरी में 5 तारीख को वसंत पंचमी, 26 फरवरी को दयानंद सरस्वती जयंती भी शनिवार को होने से ये नुकसान होगा. तो वहीं रविवार, 20 मार्च को शिवाजी जयंती होगी. जिसके चलते फिर एक छुट्टी मारी जाएगी. 17 अप्रैल रविवार को ईस्टर, रविवार 15 मई को गुड फ्राइडे है. शनिवार, 30 जुलाई को मुहर्रम पड़ने से एक छुट्टी का नुकसान होगा.

इसके बाद अक्टूबर में लगातार चार छुट्टियां खराब होंगी. 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 9 अक्टूबर महर्षि वाल्मिकी जयंती और 30 अक्टूबर छठ पूजा है और ये सभी त्योहार शनिवार के दिन पड़ रहे हैं. जबकि 8 अक्टूबर को मिलाद उन-नबी है और इस दिन रविवार पड़ेगा. साल के आखिरी महीने दिसंबर में भी एक छुट्टी खराब होगी. रविवार, 24 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. इस तरह पूरे साल कुल 12 छुट्टियों का नुकसान होगा.

Next Article

Exit mobile version