14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holika Dahan Time: आज 21:21 बजे से 22:31 बजे के बीच जलेगी होलिका, इस दौरान भूलकर भी न करें यह काम

Holika Dahan Time: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 21:21 बजे यानी रात के 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर रात के 10 बजकर 31 मिनट के बीच है.

Holika Dahan: रंगों का त्योहार होली आ गया है. अलग-अलग जगहों पर होली का त्योहार 18 या 19 मार्च को मनाया जायेगा. लेकिन सभी जगह होलिका अब से कुछ घंटे बाद जलेगी. ज्योतिषियों के मुताबिक, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 21:20:55 बजे यानी रात के 9 बजकर 20 मिनट और 55 सेकेंड से शुरू होकर रात के 10 बजकर 31 मिनट और 09 सेकेंड के बीच है.

पंडित और ज्योतिषियों का कहना है कि होलिका दहन हमेशा फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा रहित मुहूर्त में किया जाना उचित है. अगर प्रदोष काल में भद्रा हो, तो भद्रा के समाप्त होने के बाद ही होलिका का दहन करना उचित है. भद्रा को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है. भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता.

  • होलिका दहन का मुहूर्त : 21:20:55 से 22:31:09 तक

  • शुभ मुहूर्त की अवधि :1 घंटे 10 मिनट

  • भद्रा पुंछा : 21:20:55 से 22:31:09 तक

  • भद्रा मुखा : 22:31:09 से 00:28:13 तक

होलिका दहन का सही समय

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात के 9:21 बजे से शुरू होगा. यह रात के 10:31 बजे तक रहेगा. इसी दौरान होलिका का दहन उचित माना गया है. कुल मिलाकर इस वर्ष होलिका दहन का समय 1 घंटा 10 मिनट का होगा. बता दें कि 17 मार्च को दोपहर 1 बजकर 29 मिनट से फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि शुरू हो गयी. इसका समापन 18 मार्च को दिन में 12 बजकर 47 मिनट पर होगा.

Also Read: Holika Dahan 2022 LIVE: आज है होलिका दहन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजा के समय जरूर पढ़ें ये कथा

इसलिए झारखंड समेत कई राज्यों में होली 19 मार्च को मनायी जायेगी. हालांकि, कई राज्यों में होलिका दहन के अगले ही दिन यानी 18 मार्च को ही होली का त्योहार मनाया जायेगा.

होलिका दहन के दिन क्या न करें

ऐसी मान्यता है कि जिस दिन होलिका दहन हो, उस दिन किसी भी व्यक्ति को उधार में पैसे न दें. अगर आप किसी को उस दिन उधार में पैसे देते हैं, तो आपको आने वाले दिनों में पैसे की तंगी झेलनी पड़ सकती है. नवविवाहिताओं के लिए होलिका दहन को देखना वर्जित है.

Also Read: Holika Dahan 2022: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजा सामग्री नोट कर लें

जलते शरीर का प्रतीक है होलिका की अग्नि

हमारे शास्त्रों में होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना गया है. इसलिए किसी भी नवविवाहिता को होलिका दहन की अग्नि नहीं देखनी चाहिए. उनके लिए इसे अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि अगर कोई नवविवाहिता होलिका दहन देख लेती है, तो उसके दांपत्य जीवन में खटास आ जाती है. कई तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें