Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई
Home & Lifestyle: गर्मियों में कूलर और एसी को सफाई करने के सरल और महत्वपूर्ण तरीके सीखें. यह सुनिश्चित करें कि वे अच्छे से काम करें और घर में ठंडक बनी रहे
Home and Lifestyle: गर्मियां खत्म होते ही मानसून के आगमन के साथ, कूलर और एयर कंडीशनर अपना महत्व खो देते हैं. ये समय इन उपकरणों को सुरक्षित रखने और उन्हें अगले सत्र के लिए तैयार करने का होता है. यहां हम आपको कि कूलर और एसी को सफाई और तैयारी करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे हैं, जिससे आपके घर का माहौल साफ और सुरक्षित बना रहेगा.
पहले करें सफाई की शुरुआत
कूलर या एसी को बंद करके रखने से पहले, उन्हें अच्छे से साफ सफाई करें. इसके लिए उसके गंदे पानी को खाली करदे. और उसे साफ पानी से धोकर साफ करें. ध्यान दें कि कूलर एसी में ज्यादा जमा पानी ना रहे, क्योंकि यह जीवाणुओं जन्म दे सकता हैजिसके कारण आपकोडेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियोंका सामना करना पड़ सकता है.
Also Read:Life & Style : ऑफिस में काम के दौरान सही पोस्चर पर दें ध्यान, वरना बैक पेन कर सकता है आपको परेशान
कूलर के पंप और पैड की सफाई
कूलर के पंप और पैड की सफाई करना बहुत महत्वपूर्ण है. पंप को बाहर निकालें और उसे साफ पानी से धोएं फिर उसे धूप में अच्छे से सुखा लें, ताकि किसी भी नमी न रहे और बैक्टीरिया पनपने का खतरा ना हो. पैड्स को भी ध्यान से साफ करें, उन्हें अच्छे से धो लें और सुखा लें इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपका कूलर सफाई और हैजिन में रहेगा, और वो बीमारियों के बचाव में मदद करेगा.
एसी की सफाई है जरूरी
एसी की सफाई करने के लिए सबसे पहले उसका वायपंप और फिल्टर साफ करें. फिल्टर को बाहर निकालें और नरम ब्रश या कपड़े से धोएं, ताकि सभी धूल और गंदगी निकल जाए. उसके बाद, स्प्रेयर फिन को धोकर सुखा लें, ताकि वह बीमारियों से मुक्त रहे और एसी का प्रदर्शन भी बेहतर हो. इस तरह से आपकी एसी दिन-ब-दिन बेहतर काम करेगी और आपको अगले कई सालो तक आराम और ठंडक मिलेगी.
Also Read:Beauty Tips: घर पर ही पाएं खूबसूरत और टैन फ्री चेहरा, ये चीजें करेंगी आपकी मदद
सेवा और मेंटेनेंस
अपने कूलर और एसी की सेवा और मेंटेनेंस की जाँच बिना भूले करवाएं. इन्हें बंद करने से पहले साफ़ करना और उन्हें अच्छे से तैयार करना जरूरी है. अगर आपको लगे कि आप समय नहीं निकाल सकते हैं, तो एक पेशेवर सेवा विशेषज्ञ से इनका मेंटेनेंस करवाएं, ताकि वे अच्छे से काम करें.