Home Decor : कैसे सजाएं रक्षाबंधन पर अपना घर ? फॉलो करें ये टिप्स
Home Decor : त्यौहार हमारे जीवन में नई खुशियां और उत्साह का संचार करते हैं. ये खुशी के पल उस वक्त दोगुने हो जाते हैं जब हमारे अपने साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं. रक्षाबंधन भी ऐसा ही त्योहार है ऐसे में उस दिन आपका घर भी आपकी तरह कैसे निखरा नजर आएं ? इसके लिए आप कुछ होम डेकोर टिप्स अजमा सकते हैं.
Home Decor : त्यौहार की अपनी अलग रौनक होती है. उस दिन हर कोई और दिनों से खास नजर आना चाहता है और इसकी तैयारी भी पहले से ही करने लगता है. अभी रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है. क्या पकवान बनाना है ? कैसे क्या करना है ? सबकी प्लानिंग हो रही है. ऐसे में घर आपका घर भी उस दिन सजा संवरा कैसे नजर आए ? उस पर ध्यान देना जरूरी है. इसके लिए आपको बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ा सा समय देने की जरूरत है. रक्षा बंधन के दिन घर में सभी भाई-बहन एक साथ जुटते हैं. भाईयों को स्पेशल फील कराने के लिए कई बहनें खुद से घरों में राखी और मिठाइयां भी बनाती है. अगर आप अपने घर को भी कुछ खास लुक देना चाहते हैं तो इन टिप्स को अजमा सकते हैं.
रक्षा बंधन के दिन बहनें सबसे पहले अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं उसके लिए सुंदर से राखी की थाली सजाती हैं. जिसे वे पूजा घर में रखती हैं. ऐसे में उस दिन आपका पूजा घर भी सुंदर दिखे इसलिए उसे अच्छे से सजा सकती हैं. दीयों की सजावट से पूजा घर की रौनक बढ़ जाती है.
हरियाली सबको भाती है इसलिए रक्षाबंधन पर आप अपने घर के प्रवेश द्वार को रंगोली और इंडोर प्लांट्स से डेकोरेट कर सकते हैं.
भाई बहन मिले और मस्ती ना हो ऐसा भला हो सकता है क्या ? बात कब शुरू हुई कब खत्म होगी उसका पता नहीं चलता. इस मौज मस्ती के वक्त को और यादगार बनाने के लिए घर की बालकनी को खास तरीके से सजा सकते हैं इसके लिए आकर्षक लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर को फूलों के गुलदस्तों से सजाने से घर खुशबू से भर उठेगा. रक्षा बंधन के दिन अनावश्यक सामान से घरों को ना भरे बल्कि जितना हो सके फूल और लाइट्स से डेकोरेट करने से सिंपल और सुंदर लुक नजर आएगा.
घर के आंगन और गेट के पास फूलों से सुंदर सी रंगोली बना सकते हैं . इससे घर का इंट्रेंस काफी खूबसूरत लगेगा.
घर के पर्दों को बदलकर आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. अगर काफी दिनों से लाइट कलर के पर्दे लगे हैं तो आप रक्षा बंधन पर कलरफुल पर्दे लगाकर घर को सुंदर बना सकते हैं. पर्दो के बगल में कुछ इनडोर पौधे और कुछ ताजे फूल लगाकर आप घर की सुंदरता को आकर्षक बना सकते हैं. चारों ओर पौधों के साथ, आप न केवल अपने घर को सजाएंगे बल्कि इसे एक बहुत ही फ्रेश लुक भी देंगे.
प्रकाश उत्सव की चमक को बढ़ा देते हैं. रंग- बिरंगी रोशनी का उपयोग कर प्रवेश द्वार, बालकनियों, खिड़कियों और दरवाजों को सजा सकते हैं. घरों की दीवारों में अपनी थीम से मिलते रंग जोड़ने से निश्चित रूप से घर की सजावट में बड़ा अंतर आएगा. लेकिन अगर आप अपने घर के रंग में बदलाव करना नहीं चाहते हैं, तो आप अपने हॉल को सुंदर दिखाने के लिए चमकीले कुशन और वॉल हैंगिंग लगाकर इसे सजा सकते हैं.
आजकल तो मौका कोई भी हो सेल्फी का क्रेज है. फोटो लेना और उसे सोशल साइट्स पर डालने में टाइम नहीं लगता. रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए घर के एक कोने को बेहतर तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं. कलरफुल कुशन के साथ अच्छी लाइट्स लगाकर सजा सकते हैं.
तस्वीरें पुरानी यादों को हमेशा ताजा रखती हैं. रक्षाबंधन पर हॉल में पुरानी यादों से जुड़ी तस्वीरों का फोटो फ्रेम लगाकर सजा सकते हैं. बचपन की फोटो हो या पिछले फेस्टिवल की तस्वीर. दीवारों पर लगी फोटो फ्रेम यादों को ताजा करने के साथ घर की खूबसूरती को भी बढ़ाती है.
हम भारतीयों को अपनी संस्कृति से बेहद प्रेम होता है. ये त्यौहार भी इस सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का अच्छा जरिया है. रक्षाबंधन में हर कोई अपने घर में कुछ पुराने और विंटेज सजावट के सामान रखना पसंद करता है. ऐसे सामान से घरों को आकर्षक ढंग से सजा सकते हैं. हॉल को एक सुंदर लुक देने के लिए सुंदर कलात्मक कालीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: Health tips: क्या आपको है हर वक्त कुछ खाने की आदत, ऐसे सुधारें Unhealthy Lifestyleसभी तरह की साज सज्जा घरों की सफाई होने पर ही शोभा पाती है. इसलिए त्योहार आने से एक सप्ताह पहले ही घर की सफाई शुरू कर दें ताकि घर में काफी समय से पड़ी बेकार चीजें हटा सकें और उस जगह का सही इस्तेमाल कर सकें. किसी भी स्थान को सुंदर दिखाने के लिए बहुत अधिक खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है बस थोड़ा साथ पुनर्व्यवस्थित करना होता है. इस बार इन सुझावों को अजमाकर देखें आपका घर और भी निखर उठेगा.
Also Read: Beauty Tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स