15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home Decor Ideas: आपके घर को फ्रेश लुक देंगे ये ट्रेंडी कुशन कवर

Home Decor Idea: अगर आप अभी भी अपने घर को सजाने में वही पुराने और बोरिंग कुशन कवर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी य ये महसूस हो रहा होगा कि इससे आपके घर के लुक में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. अपने घर के लुक को बदलने और घर को फ्रेश लुक देने के लिए ,आप इन ट्रेंडी कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Home Decor Ideas: लगभग हर घर में सोफे के साथ कुशन का इस्तेमाल किया जाने लगा है. कुछ लोग सिंपल कुशन कवर रखना पसंद करते हैं, तो कुछ महंगे कवर से अपना घर सजाते हैं. लेकिन, अक्सर लोगों की एक शिकायत रहती है कि घर फिर भी उतना खूबसूरत नहीं लगता. सोफे पर रखे कुशन कवर घर को अच्छा और बुरा दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुशन कवर के ऐसे 5 शानदार डिजाइन जिसकी मदद से आप अपने सोफे और घर को और खूबसूरत बना सकते हैं.

 प्रिंटेड कुशन कवर

Printed
Printed covers. Credit- istock

आजकल प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंड में है. किसी स्पेशल इवेंट या त्योहार के लिए आप भी प्रिंटेड कुशन कवर खरीद सकते हैं. लाइट कलर के सोफे के साथ प्रिंटेड कुशन कवर काफी अच्छे लगते हैं. लेकिन, रोजाना इस तरह के कुशन कवर का इस्तेमाल लोग कम करते हैं.

Home Decor: घर को रखना चाहते है स्वस्थ और ताजा? ये पौधे कर सकते हैं मदद

Home Decor Tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल

Home Decor Tips: बिस्तर बनाने से लेकर किचन की सफाई तक, इन सिंपल टिप्स की मदद से अपने घर को रखें क्लीन

जयपुरी प्रिंट वाले कुशन कवर

Jaipuri
Cushion cover. Credit- istock

जयपुरी प्रिंट के कुशन कवर रोजाना इस्तेमाल के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आप सिंपल और डार्क कुशन कवर खरीदना चाहते हैं तो इस तरह के कुशन कवर ले सकते हैं. वहीं अगर आपका सोफा डॉर्क है तो आप जयपुरी प्रिंट को अवोइड कर सकते हैं.

ऊनी कुशन कवर

Wollen
Pillows and cushions. Credit- istock

सर्दियों के मौसम में ऊनी कुशन कवर का इस्तेमाल करना चाहिए जो सर्दी से भी बचाते हैं और देखने में भी आकर्षित लगते हैं. ऊनी कुशन कवर भी बहुत डिजाइन में मिलते हैं जिन्हें आप अपने सोफे के अनुसार खरीद सकते हैं.

Home Decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव

मल्टीकलर कुशन कवर

Multi Color
Colorful cushions. Credit- istock

एक ही रंग और डिजाइन के कुशन एक समय के बाद बोरिंग लगने लग जाते हैं. इससे बचने के लिए आप हर कुशन का एक अलग कलर रख सकते हैं. मल्टीकलर कुशन कवर दिखने में काफी अच्छे लगते हैं. साथ ही समय-समय पर कुशन को रंग के हिसाब से बदला भी जा सकता है. अगर आपका सोफा डार्क है तो आप व्हाइट, ऑफ व्हाइट और लाइट ब्लू जैसे कलर के कुशन रख लें. वहीं अगर सोफा लाइट है तो ब्राउन और ब्लैक जैसे शेड खरीदें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें