Home Decor : छोटे घर की ऐसे करें सजावट कि वह दिखे स्पेशियस

आपका घर छोटा है, तो क्या हुआ! साज-सज्जा से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने आशियाने को स्पेशियस और आकर्षक बना सकते हैं.

By Prachi Khare | September 10, 2024 7:35 PM

Home Decor : छोटे फ्लैट में रहने के चलते आप अपने घर की मन मुताबिक सजावट नहीं कर पाते और आपको लगता है कि छोटे घर को सजाने के लिए शो पीस, सीनरी या फिर अन्य चीजों का उपयोग करने पर घर और भी छोटा दिखने लगेगा, तो आपका ऐसा सोचना ठीक नहीं. सजावट का मतलब सिर्फ सीनरी या शो पीस लगाना नहीं. यदि सजावट से जुड़ी कुछ बारीकियों पर ध्यान दिया जाये, तो आप अपने घर को आकर्षक बनाने के साथ स्पेशियस भी बना सकते हैं. 

हल्के रंगों से सजाएं दीवार

कमरों को स्पेशियस लुक देने में दीवारों का रंग काफी मायने रखता है. यदि आपके घर के कमरे छोटे हैं, तो आप भूल कर भी दीवारों पर गहरे रंग न करवाएं. गहरा रंग कमरे में आनेवाले प्रकाश को अवशोषित कर उसे छोटा लुक देता है. बेहतर होगा कि छोटे कमरों की दीवारों को आप हल्के रंग के वॉलपेपर से सजाएं, हल्के रंग रोशनी परावर्तित करते हैं, जिससे कमरा खुला-खुला और बड़ा लगता है. हल्के पेंट वाले कमरे को कलरफुल बनाना चाहते हैं, तो गहरे चटक रंगों की कलाकृतियों या परदों का प्रयोग कर सकते हैं. 

Home decor : छोटे घर की ऐसे करें सजावट कि वह दिखे स्पेशियस 3

घर में रखें हल्के फर्नीचर

आप अगर कमरे को स्पेशियस लुक देना चाहते हैं, तो बड़े-बड़े भरी-भरकम फर्नीचर का इस्तेमाल करने की बजाय हल्के व कम जगह घेरनेवाले फर्नीचर रखें, ताकि जरूरत न होने पर आप उन्हें घर के किसी अन्य हिस्से में भी रख सकें. छोटे घरों के लिए फोल्डिंग फर्नीचर उपयुक्त होते हैं.  

इसे भी पढ़ें : डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्मार्ट पैरेंटिंग है जरूरी

दीवारों पर लगाएं बड़े आर्टपीस

छोटे कमरों को सजाने के लिए आप बड़े आकार की कलाकृतियों से दीवारों को सजा सकते हैं. बड़े आकार के आर्टपीस कमरे को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी बन जाते हैं.

Home decor : छोटे घर की ऐसे करें सजावट कि वह दिखे स्पेशियस 4

किताबों को दें खास जगह

कम स्पेसवाले कमरे में कभी भी किताबें या न्यूजपेपर बिखरा कर न रखें. चीजों के बिखराव से कमरा और भी छोटा नजर आने लगता है. यदि आपको पढ़ने का शौक है, तो किताबों को रखने के लिए दीवार से फिक्स होनेवाली बुक शेल्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. दीवार से फिक्स होने के साथ ये बुकशेल्फ किसी प्रकार की जगह नहीं घेरेंगे और किताबों को भी सुरक्षित रखेंगे.  

Next Article

Exit mobile version