23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home Decor Tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल

Home Decor Tips: अगर आप भी घर सजाने के शौकीन हैं और आपको समझ नहीं आ रहा की किस तरह अपने घर को सजाया जा सकता हैं, तो हाउस प्लांट बेहद अच्छा ऑपशन हो सकता है. इन सारे हाउस प्लांट की मदद से अपने घर की सुंदर बनाया जा सकता है.

Home Decor Tips: हर इंसान का सपना होता है कि उनका एक खुद का घर हो, और उस घर को वे अपने मनचाहे रुप में सजा कर रख पाए. घर को साफ रखना और सजाए रखना बहुत मुश्किल नहीं है, पर घर की सजावट के लिए महंगे समान पर खर्च करना सब के लिए संभव नहीं होता है. अगर आप भी घर सजाने के शौकीन हैं और आपको समझ नहीं आ रहा की किस तरह अपने घर को सजाए रखा जा सकता हैं, तो हाउस प्लांट बेहद अच्छा ऑपशन हो सकता है. हाउस प्लांट न केवल आपके घर को सुंदर दिखने में मदद करता हैं, बल्कि घर के वातावरण को भी शुद्ध करता है. कम धूप और पानी की जरूरत पड़ने के कारण इस तरह के पौधे घर में रखने में बेहद आसान होते है. ऐसे में आप भी इन हाउस प्लांट की मदद से अपने घर की सुंदर बना सकते हैं.

House Plants 1
Home decor tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल 7

बोस्टोन फर्न
यह आपके घर को एक एलिगेंट लुक देता है. यह घर के अंदर प्रदूषित वातावरण को दूर करने में मदद करता है. यह पौधा बिना रोशनी के भी जिंदा रह सकता है जिस कारण इसे किचन और बाथरूम जैसी जगहों पर रखा जाता है. इस पौधे की देखभाल के लिए पौधे में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है.

Boston Fern
Home decor tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल 8

पोथोस
यह खूबसूरत बेल वाले पौधे होते हैं, जिसे सहारा देने के लिए रस्सी से बांधना पड़ता है वरना इसके बेल काफी दूर तक फैल जाते हैं. इस पौधे को बड़ा होने के लिए बाहरी रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्ब और ट्यूब लाइट की रोशनी ही काफी होती हैं, इसी कारण इसे खिड़की और सिढ़ियों जैसी जगहों पर लगाया जा सकता है.

Pothos
Home decor tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल 9

स्पाइडर प्लांट
इस तरह के पौधे घर के वातावरण को शुद्ध करने में मदद करते हैं. स्पाइडर प्लांट घर में मौजूद स्ट्रेस लेवल को कम करता है. यह किचन, बालकनी, लिवींग रूम और स्टडी रुम में लगाया जा सकता है. इस पौधे के कई वैराइटी होते हैं, और इसे हैंगिंग प्लाट की तरह भी लगाया जा सकता है.

Spider Plant
Home decor tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल 10

ऐरीका पाम
ऐरीका पाम दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ, काफी लंबा होता है जिस कारण इसे अच्छी उचाई वाली जगहों पर रखा जाता है. यह पौधा कार्बन मोनोऑक्साइट जैसी खतरनाक गैस को हटाकर हवा को शुद्ध करने में मदद करता है, और कई बीमारियों से भी बचाता है. धूप की रोशनी के लिए कभी-कभी इसे बहार भी रखा जा सकता है.

Arica Palm
Home decor tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल 11

इंग्लिश आयवी
ये बेल वाले पौधे होते हैं, जिसे रस्सी से बांध कर लटकाया जा सकता है. इस तरह के पौधे कम तापमान और कम रोशनी में भी बढ़ सकते है. दिखने में काफी सुंदर होने के कारण इसे हॉल या लिवींग रूम में रखा जा सकता है. अगर इसके तने को काट कर अलग जगह पर लगा दिया जाए, तो कुछ दिनों में नए पौधे उग जाते है.

English Ivy
Home decor tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें