Home remedies for Dandruff: बालों से डैंड्रफ हटाने के 4 आसान घरेलू नुस्खे, जरूर करें ट्राई

Home remedies for Dandruff: मौसम बदलते ही डैंड्रफ की समस्या ज्यादातर बालों को परेशान करने लगती है. दरअसल यह एक ऐसी समस्या है जिसका सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है. डैंड्रफ के कारण बाल झड़ने लगते हैं और बाल कमजोर हो जाते हैं.

By Bimla Kumari | March 11, 2023 1:51 PM

Home remedies for Dandruff: मौसम बदलते ही डैंड्रफ की समस्या ज्यादातर बालों को परेशान करने लगती है. दरअसल यह एक ऐसी समस्या है जिसका सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है. डैंड्रफ के कारण बाल झड़ने लगते हैं और बाल कमजोर हो जाते हैं. इतना ही नहीं डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में खुजली की समस्या भी परेशान करती है. अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप अपने शैम्पू के साथ कुछ घरेलू सामान भी मिला सकते हैं. इन्हें शैम्पू के साथ मिलाकर बालों को स्वस्थ और डैंड्रफ मुक्त बनाया जा सकता है.

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय


1. नींबू का रस

डैंड्रफ दूर करने के लिए नींबू का काफी इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो नींबू के रस को बालों की जड़ों में रगड़ सकते हैं. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के अलावा बाल चमकदार भी बन सकते हैं.

2. शहद

शैंपू में शहद सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन शैंपू में शहद मिलाकर लगाने से स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है. क्‍योंकि शहद में एंटी-ऑक्‍सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं.

3. एलोवेरा जेल

एलोवेरा बालों के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो शैम्पू और एलोवेरा को मिलाकर कुछ देर मसाज करें, इससे बालों से डैंड्रफ साफ करने में मदद मिल सकती है.

4. आंवला

आंवले का इस्तेमाल आज से नहीं सदियों से बालों के लिए किया जाता रहा है. आंवले में पाए जाने वाले गुण बालों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. आंवला विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो डैंड्रफ को खत्म कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version