अगर आप भी हैं सुंदर और घने आइब्रोज की शौकीन, तो ये आसान होम रेमेडीज हो सकती हैं आपके लिए फायदेमंद

आइब्रोज हमारे चेहरे के ऐसे फीचर हैं जो हमारे चेहरे को निखरते हैं, ऐसे में अगर आप को भी है लंबे और घने आइब्रोज की चाहत, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान होम रेमेडीज.

By Pushpanjali | February 23, 2024 4:10 PM

महिलाओं के लिए उनकी सुंदरता काफी ज्यादा मायने रखती है और आइब्रोज चेहरे का एक ऐसा फीजर है जो उनके चेहरे को निखरता है. कई लोगों को आइब्रोज में कम हेयर ग्रोथ की दिक्कत होती है, कुछ की आइब्रोज थ्रेडिंग से पतली हो जाती हैं तो कुछ की जन्म से ही वैसी होती है. ऐसे में कई महिलाएं सुंदर आइब्रोज के लिए मेक अप या आईब्रो पेंसिल जैसी चीजों का सहारा लेती हैं. तो अगर आप को भी चाहिए सुंदर और घने आइब्रोज तो आप ट्राई कर सकती हैं ये आसान होम रेमेडीज जिससे आप के आइब्रोज नेचुरली काले और घने हो जायेंगे .

कच्चा दूध

कच्चा दूध कई तरह के स्किनकेयर में फायदेमंद साबित होता है लेकिन काफी कम लोगों को ये पता है की इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ होती है. आप कच्चे दूध को अपनी आइब्रोज पर लगा सकते हैं, इससे आपको तेजी से हेयर ग्रोथ देखने को मिलेगी और साथ ही साथ इसके इस्तेमाल से बालों में शाइन भी देखने को मिलती है.

अगर आप भी हैं सुंदर और घने आइब्रोज की शौकीन, तो ये आसान होम रेमेडीज हो सकती हैं आपके लिए फायदेमंद 5

एग योल्क

अंडे का उपयोग सालों से लोग अपने बालों पर करते आए हैं. एग योल्क प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर होता है, ये दोनों ही चीजें बालों के ग्रोथ के लिए फायदेमंद होते हैं. आप अपने आइब्रोज पर हफ्ते में 1 से 2 बार एग योल्क लगा सकती हैं, आपको इसे लगाकर छोड़ देना है और कुछ समय बाद उसे गुनगुने पानी से धो देना है. इसके इस्तेमाल से आप को बेहद ही कम समय में फायदेमंद रिजल्ट देखने को मिलेंगे.

अगर आप भी हैं सुंदर और घने आइब्रोज की शौकीन, तो ये आसान होम रेमेडीज हो सकती हैं आपके लिए फायदेमंद 6

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल हेयर ग्रोथ के मामले में सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें मोजूद रिकिनोइलिक एसिड एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है साथ ही साथ कैस्टर ऑयल विटामिन ई और अन्य कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसे आप कॉटन से या अपनी उंगलियों की मदद से अपनी आइब्रोज पर लगा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से पुराने झड़े हुए बाल दोबारा उग जाते हैं और बालों में एक घनापन देखने को मिलता है.

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल में फेनोलिक कंपाउंड मौजूद होते हैं जो बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करते हैं. आप ऑलिव ऑयल को कॉटन की मदद से अपनी आइब्रोज पर लगा सकते हैं. इस प्रोसेस को आप रोजाना सोने से पहले अपने रुटीन में शामिल कर सकते हैं.

अगर आप भी हैं सुंदर और घने आइब्रोज की शौकीन, तो ये आसान होम रेमेडीज हो सकती हैं आपके लिए फायदेमंद 7

प्याज का रस

प्याज में सल्फर मौजूद होता है जो हमारे बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है, ऐसे में आप प्याज का रस बनाकर अपने आइब्रोज पर लगा सकते हैं. कई लोग अपने बालों को लंबे करने के लिए भी प्याज के रस का उपयोग करते हैं, ठीक उसी तरह आप प्याज के रस को कॉटन की मदद से अपने आइब्रोज पर लगा सकती हैं. इससे आपको जल्द ही फायदे देखने को मिलेंगे.

अगर आप भी हैं सुंदर और घने आइब्रोज की शौकीन, तो ये आसान होम रेमेडीज हो सकती हैं आपके लिए फायदेमंद 8

Next Article

Exit mobile version