Home Remedies: किसी को उपहार में देने के लिए फूल या बुके लायें हो और वह कुछ ही देर में मुरझा जाये तो इससे बुरा और क्या हो सकता है. ऐसे ही एक साथ रखे कांच के गिलास कई बार चिपक जाते हैं ऐसे में उन्हें सुरक्षित अलग करना मुश्किल होता है. कई बार दीवारों से कील निकालने में भारी मशक्त करनी पड़ती है. आप भी ऐसी परेशानियों से दो चार हो रहे हैं तो यहां जानें ऐसी समस्याओं से निपटने के बहेद आसान घरेलू उपाय.
आलू का इस्तेमाल कर किसी फूल को एक हफ्ते से ज्यादा समय तक तरोताजा रखा जा सकता है. आलू के ट्यूबर में उस फूल की डंठल को डुबोएं रखें. ऐसा करने से फूल तरोताजा रहेगा और फिर उसे किसी को भी भेंट के तौर पर भेजा जा सकता है.
आग लगने की सूरत में हम अग्नि शमन दल को फोन करके बुलाते हैं. लेकिन घर पर भी अग्नि शमक यंत्र बनाया जा सकता है. इसके लिए 700 ग्राम नमक, 350 ग्राम अमोनियम क्लोराइड और करीब डेढ़ लीटर पानी को मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण को पानी की बोतल में भर लें और आग लगने पर उसे उस पर फेंक दें. आग काबू आ जाएगी.
दीवार या लकड़ी में गड़ी कील निकालना आसान नहीं होता. प्लास या अन्य कोई भी यंत्र काम नहीं आता. यह आसान हो सकता है अगर हम प्लास के बीच में छोटा लकड़ी का टुकड़ा रख लें.
Also Read: Home Remedies: गैस लीक का पता लगाना हो या बिखरे कांच के टूकड़ों को हटाना, यहां हैं आसान घरेलू उपाय
एकसाथ रखे कांच के ग्लास आपस में चिपक जाते हैं. उन्हें छुड़ाने के लिए ठंडा पानी डालिए. इससे भी अलग न हों तो खौलता पानी उसके नीचे रख दें. इससे भाप से नीचे की ओर से ग्लास अलग हो जाएगा और फिर उसे ऊपर से छुड़ाना आसान होगा.
Also Read: कपड़े प्रेस करने का टाइम नहीं है? चुटिकयों में दूर करें सिलवट, जानें ऐसे ही बड़े काम के आसान घरेलू उपाय
मक्खन नकली है या असली, यह फर्क करना आसान नहीं है. लेकिन उसकी महक से उसे पहचाना जा सकता है. पहचान और पुख्ता करने के लिए उस उत्पाद को किसी कागज पर रगड़िए फिर उसमें आग लगा दीजिए. असली मक्खन की खुशबू भाती है जबकि नक्ली मक्खन की महक भुनी चरबी की तरह होगी.