Loading election data...

Home Remedies: फर्श को चमकाने और कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए पानी में मिलाएं ये खास चीजें

Home Remedies: इस लेख में जानिए, घर के फर्श को चमकदार बनाने और कीड़े-मकोड़ों से मुक्ति पाने के लिए कौन-कौन से घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं. इन नुस्खों से आपका घर न सिर्फ साफ और स्वच्छ रहेगा, बल्कि कीटाणु रहित भी होगा

By Rinki Singh | August 19, 2024 9:45 PM

Home Remedies: हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर साफ-सुथरा और चमकदार दिखे, इसलिए सबसे ज़्यादा ध्यान हम अपने फर्श पर देते हैं. लेकिन सिर्फ फर्श को चमकाना ही काफी नहीं है, कीड़े-मकोड़ों से भी छुटकारा पाना जरूरी है. ये छोटे-छोटे कीड़े हमारे घर में गंदगी और बीमारियाँ फैला सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप फर्श को चमकदार बना सकते हैं और साथ ही कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.

 विनेगर और पानी से पोछा लागाएं

विनेगर एक ऐसा उपाय है, जो फर्श की सफाई के साथ-साथ कीड़े-मकोड़ों को भी दूर रखने में मदद करता है. बस एक बाल्टी पानी में आधा कप विनेगर मिला लें. इससे पोछा लगाएं. सिरका फर्श की गंदगी को हटाता है और उसकी चमक को बरकरार रखता है. साथ ही, इसका खट्टा स्वाद कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाता है.

Also Read: Beauty Tips: काले और बेजान होठों को फिर से बनाएं गुलाबी और खूबसूरत, जानें क्या है तरीका

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

नीम के पत्तों का उपयोग

नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने में बेहद कारगर होते हैं. पानी में कुछ नीम की पत्तियां उबाल लें और उस पानी को ठंडा होने पर पोछा लगाने के लिए इस्तेमाल करें. इससे फर्श की सफाई भी होगी और घर में कीड़े-मकोड़ों भी नहीं आएंगे

नमक और पानी का घोल

नमक फर्श पर लगे जिद्दी दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है. साथ ही, यह कीड़ों को भी दूर रखता है. एक बाल्टी पानी में दो बड़े चम्मच नमक डालें और इस पानी से पोछा लगाएं. ये नुस्खा सस्ता और बेहद असरदार है.

नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू और बेकिंग सोडा को मिला ले यह फर्श को चमकदार बनाने के साथ-साथ कीड़े-मकोड़ों से भी छुटकारा दिलाता है. एक बाल्टी पानी में एक नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इससे पोछा लगाएं. नींबू की खुशबू और बेकिंग सोडा की ताकत फर्श को बेहतरीन चमक देती है और कीड़े-मकोड़ों को भी दूर भगाती है.

Next Article

Exit mobile version