Loading election data...

Home Remedies: अगर आपके जूतों की गंध कर रही है आपको परेशान तो रोटी की मदद से ऐसे करें उसे साफ

Home Remedies: जूतों की बदबू को दूर करने के लिए सफ़ेद सिरका मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आप सफेद सिरके को पानी में डाल कर जूतों को धो लें. अगर आप चाहें तो सिरका को जूतों के अंदर छिड़क कर कपड़े से साफ कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 4:22 PM

Home Remedies: बदबूदार पैर और जूतों से आप शर्मनाक और खिझलाहट महसूस कर सकते हैं, और ये आपके सोशल लाइफ में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है, जिससे आपको शर्मा का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए बदबूदार जूतों की बदबू को दूर करने के लिए आप हमारे बताए टिप्स फॉलो कर सकते हैं जिसे आप अपने जूतों के कारण लोगों के बीच शर्मिंदगी से बच सकते हैं.

सफेद सिरका

जूतों की बदबू को दूर करने के लिए सफ़ेद सिरका मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आप सफेद सिरके को पानी में डाल कर जूतों को धो लें. अगर आप चाहें तो सिरका को जूतों के अंदर छिड़क कर कपड़े से साफ कर सकते हैं. आप अपने पैरों की दुर्गंध को दूर भगाने के लिए भी सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बाल्टी गर्म पानी लें अब इसमें सेब का सिरका डाल दें. इसके बाद अपने पैरों को इस पानी में थोड़ी देर के लिए रहने दें. ऐसा करने से बदबू से छुटकारा मिल सकता है.

बेकिंग सोडा

जूतों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए इन सोल पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क दें. ये उपाय आप हर रात कर सकते हैं, और अगली सुबह कपड़े से बेकिंग सोडा साफ़ कर दें धीरे धीरे आपके जूते से बदबू ख़त्म हो जाएगी. बेकिंग सोडा इन सोल में मौजूद पसीने को सोखता है और बैक्टीरिया को खत्म कर देता है

बासी रोटी का ऐसे करें इस्तेमाल

कार्लटन लंदन कंपनी के जापान में मुख्य डिजाइनर जोजी सुजेनो के अनुसार चमड़े से बने गंदे जूतों को साफ करने के लिए बासी रोटी की पपड़ी को रगड़ें.

बदबू दूर करेगा ड्राई टी बैग

जोजी ने बताया कि जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग रख सकते हैं. पेटेंट चमड़े के जूतों पर पड़े खरोंच के निशान को हटाने के लिए रूई के फाहे और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें. साथ ही चमड़े के जूते से पानी का दाग हटाने के लिए सिरका और टूथब्रश का इस्तेमाल करें.

Next Article

Exit mobile version