होंठों के ऊपर कालापन को चुटकी में करें दूर, ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे
Lighten Dark Upper Lips: होठों के ऊपर कालेपन की परेशानी शायद हर 10 में से 1 लड़कियों के साथ ये समस्या हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू टिप्स बताने वाले हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं...
Lighten Dark Upper Lips: महिलाएं अपने चेहरे का हर तरीके के ख्याल रखती हैं, लेकिन कुछ परेशानी ऐसी होती है जो वक्त रहते ठीक न किया जाए तो आपका चेहरे की खूबसूरती कम कर देगी. हम बात कर रहे हैं होठों के ऊपर होने वाले कालेपन का. शादय हर 10 में से 1 लड़कियों के साथ ये समस्या हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू टिप्स बताने वाले हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं…
आलू का रसआलू का रस अपरलिप पिगमेंटेशन को दूर करने में काफी मदद करता है. आप एक आलू को कद्दूकस कर लें, उसके बाद उसके रस को कॉटन की सहायता से होंठो के ऊपर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें, फिर नॉर्मल पानी से वॉश करलें.
बादाम का तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल रोजना सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें. उसके बाद अगली सुबह चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें.
शहदशहद शरीर की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं. अपर लिप्स का पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आधा चम्मच शहद में एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें. फिर इसे अपर लिप के एरिया पर 5 से 10 मिनट के लगा कर रखें. उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करलें.
चुकंदर का रसचुकंदर का रस शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करने के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके रस निकालें और अपर लिप के एरिया पर 5 से 10 मिनट तक लगा के रखें. फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें इसे आप होंठो पर भी लगा सकते हैं.
संतरे का छिलकासंतरे का छिलका स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए संतरे के छिलको को धूप में सुखाकर पाउडर बना ले. फिर एक चम्मच दही को मिलाकर मिश्रण को अपर लिप पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखें. बाद में नॉर्मल पानी से वॉश करलें.
ये सभी घरेलू नुस्खें आपके अपर लिप के कालेपन को दूर करने में मदद करेगा, लेकिन इसकी पुष्टी https://www.prabhatkhabar.com/ नहीं करता है. आप इसे इस्तेमाल से पहले अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.