Home Remedy: चूहे की समस्या घर-घर की समस्या है. एक छोटे चूहे से घर के सभी सदस्य परेशान रहते हैं, क्योंकि चूहे घर में रखे जरूरी सामान जैसे कागजात और कपड़ों को कुतरकर सत्यानाश कर देते हैं. ऐसे में चूहों को पकड़ने के दो ही विकल्प सामने नजर आते हैं जिसमें चूहेदान और चूहे मारने की दवाई शामिल है. लेकिन चूहेदानी में चूहे आसानी से फंसते नहीं और चूहे मारने वाली दवाई ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं. हालांकि, इन दोनों के अलावा चूहे को भगाने का एक और शानदार तरीका है. किचन में रखी एक छोटी चीज से जमावड़ा बना चुके चूहे को समूहों को आसानी से भगाया जा सकता है. यह कुछ और नहीं लौंग है. ऐसे में आइए जानते हैं कि लौंग का इस्तेमाल किस तरीके से कर के चूहों को भगाया जा सकता है.
इन तरीकों से करें लौंग का इस्तेमाल
घर में हर जगह रखें लौंग
लौंग में तेज और तीखी गंध होती है. इसी वजह से चूहों को लौंग पसंद नहीं होती है. ऐसे में चूहों को भगाने के लिए घर के हर जरूरी जगह जैसे- किचन ड्राअर, शेल्फ, अलमारी पर लौंग रखकर निश्चिंत हो जाएं. ऐसा करने से चूहा इस स्थान पर दूर-दूर तक नहीं नजर आएगा.
Lifestyle से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
लौंग को स्प्रे की तरह करें इस्तेमाल
चूहों को भगाने के लिए लौंग को स्प्रे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्प्रे बनाने के लिए आपको लौंग के तेल को एक बॉटल में रखना होगा. अगर लौंग का तेल नहीं हो तो एक गिलास पाने में ढेर सारे लौंग को रखकर अच्छी तरह से उबाल लें. फिर उसे एक बॉटल में रखकर खिड़की, दरवाजे और जहां चूहों ने अपना डेरा बसाया है उस बिल के पास छिड़क दें. ऐसा करने से चूहे घर में फिर कभी नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें- Health Tips: हड्डियों को अंदर से खोखला कर देती हैं खाने-पीने की ये चीजें, आप भी जानें
इस तर भी करें इस्तेमाल
चूहों को भागने के लिए लौंग को एक कपड़े में बांधकर छोटी सी पोटली बना लें. फिर लौंग फंसे इस पोटली को दरवाजे, खिड़की और उन बिलों के पास रख दें जहां से चूहे निकलते हैं रख दें. ऐसा करने से बहुत जल्द घर में डेरा जमाए सारे चूहे भाग जाएंगे.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.