15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home Made Lotion For Dry Skin: लोशन लगाने के बाद भी हो रही है स्किन ड्राइ, तो मोम और नारियल तेल से बनाएं ये लोशन

सर्दियों में ड्राई स्किन को नर्म और मुलायम बनाए रखने के लिए घर पर बनाएं नारियल तेल और मोम से बना यह नेचुरल लोशन.जानें इसकी आसान रेसिपी

Home Made Lotion For Dry Skin: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्किन का रूखा होना आम बात है. बाजार में उपलब्ध कई तरह के लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करने के बावजूद भी त्वचा का ड्राइ होना एक बड़ी समस्या बन जाती है. इस समस्या का समाधान आपको घर पर ही बना एक नेचुरल लोशन दे सकता है. नारियल तेल और मोम से बने इस लोशन का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को गहराई से हाइड्रेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि, फायदे और उपयोग.

मोम और नारियल तेल से लोशन बनाने की विधि

Tips For Dry Skin Care In Winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स
Tips for dry skin care in winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स

इस होममेड लोशन को बनाने के लिए आपको ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं है. इसके लिए आवश्यक सामग्रियां और विधि इस प्रकार है:

सामग्री:

Red Candles 2
Home made lotion for dry skin: लोशन लगाने के बाद भी हो रही है स्किन ड्राइ, तो मोम और नारियल तेल से बनाएं ये लोशन
  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
  • 1 बड़ा चम्मच बीवैक्स (मोम)
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम तेल या जैतून का तेल
  • 4-5 बूंदें विटामिन ई ऑयल
  • कुछ बूंदें लैवेंडर या गुलाब का एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)

बनाने की विधि:

Coconut Oil
Home made lotion for dry skin: लोशन लगाने के बाद भी हो रही है स्किन ड्राइ, तो मोम और नारियल तेल से बनाएं ये लोशन
  1. एक डबल बॉयलर की मदद से नारियल तेल और बीवैक्स को धीमी आंच पर पिघलाएं.
  2. जब दोनों सामग्रियां अच्छी तरह पिघल जाएं, तो इसमें बादाम तेल और विटामिन ई ऑयल मिलाएं.
  3. आंच से हटाकर इसमें एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालें.
  4. मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसे किसी साफ कांच के जार में स्टोर कर लें.
  5. लोशन तैयार है, इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें.

इस लोशन के फायदे

  1. गहराई से मॉइश्चराइजिंग:
    नारियल तेल और मोम स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं और रूखेपन को दूर करते हैं.
  2. नेचुरल प्रोडक्ट:
    यह लोशन पूरी तरह से नेचुरल है, जिसमें कोई केमिकल नहीं है, जिससे सेंसिटिव स्किन को नुकसान नहीं होगा.
  3. प्रोटेक्टिव लेयर:
    बीवैक्स त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जो स्किन को सर्द हवाओं से बचाने में मदद करता है.
  4. हीलिंग प्रॉपर्टीज:
    इसमें मौजूद विटामिन ई और लैवेंडर ऑयल त्वचा की सूजन और रैशेज को ठीक करने में मददगार हैं.
  5. लंबे समय तक असरदार:
    बाजार में मिलने वाले लोशन की तुलना में यह लोशन लंबे समय तक त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है.

Also Read: Rose Water From Rose Petals: गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं शुद्ध गुलाब जल

कैसे करें उपयोग?

  • इस लोशन को नहाने के बाद हल्की गीली त्वचा पर लगाएं.
  • ड्राइ पैचेस या कोहनी और घुटनों पर अधिक मात्रा में लगाएं.
  • सोने से पहले भी इसे लगाना फायदेमंद होगा.

Also Read: Tips For Dry Skin Care In Winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स

क्यों बेहतर है यह होममेड लोशन?

बाजार में मिलने वाले लोशन में प्रिज़रवेटिव्स और केमिकल्स होते हैं, जो कई बार त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके विपरीत, मोम और नारियल तेल से बना यह लोशन प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है, जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखता है.

अगर आप सर्दियों में अपनी त्वचा को रूखेपन से बचाना चाहते हैं, तो इस होममेड लोशन को जरूर ट्राई करें. इसे बनाना आसान है और इसका असर भी लाजवाब है. इस लोशन को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा न केवल ड्राइनेस से मुक्त होगी, बल्कि नर्म और मुलायम भी बनेगी.

Also Read: Multani Mitti In Winters: सर्दी में मुल्तानी मिट्टी लगाने से हो सकते हैं कई नुकसान

Also Read: Winter Vegetables To Stay Healthy: सर्दी में अगर आप भी रहना चाहते हैं बीमारियों से दूर तो जरूर खाएं ये 5 सब्जियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें