Homemade Hair Care Oil: बालों की समस्याओं का मिलेगा परमानेंट हल, बस घर पर बनाएं यह हेल्दी हेयर ऑयल
Homemade Hair Care Oil : जानिए कैसे आप घर पर आसानी से प्राकृतिक तेल बना सकते हैं जो आपके बालों को काले, लंबे और मजबूत बनाए.
Homemade Hair Care Oil: आज कल लंबे, काले और घने बालों की ख्वाहिश हर किसी की होती है लेकिन प्रदूषण, तनाव और गलत खानपान के कारण बालों की सेहत खराब हो जाती है. अगर आप भी बालों की समस्याओं से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तेल के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं. इन तेलों के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल काले, लंबे और मजबूत बन सकते हैं.
करी पत्ता और नारियल का तेल
करी पत्ता और नारियल का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे तैयार करने के लिए पहले करी पत्तों को धूप में सुखाएं और फिर उन्हें नारियल के तेल में मिलाकर धीमी आंच पर गर्म करें. जब मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे छानकर बोतल में स्टोर करें. इस तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत, घने और चमकदार बनेंगे.
Also Read : Winter Hair Care : डैंड्रफ से बालों के झड़ने तक, तेल मालिश से पाएं हर समस्या का समाधान
आंवला तेल
आंवला तेल में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं. इसे बनाने के लिए आंवले के 2 से 3 टुकड़े लेकर उन्हें नारियल तेल में मिलाकर गरम करें. जब तेल का रंग सुनहरा हो जाए तो उसे ठंडा करके छान लें.इस तेल को सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में लगाकर मालिश करें जिससे बालों की सेहत बेहतर होगी.
मेथी और सरसों का तेल
मेथी में प्रोटीन और विटामिन होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं और सरसों का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है. इसे बनाने के लिए रातभर मेथी दानों को पानी में भिगोंकर सुबह उन्हें पीस लें. फिर इस पेस्ट को 1 कप सरसों के तेल में डालकर गर्म करें और ठंडा होने के बाद छानकर बालों में लगाएं.सप्ताह में 2 बार इस तेल से बालों की मालिश करें.
Also Read : Home Remedies For Dandruff : सर्दी में डैंड्रफ को कहें अलविदा, अपनाएं ये सरल घरेलू नुस्खे
प्याज का तेल
प्याज का तेल बालों के विकास और मजबूती के लिए एक प्रभावी उपाय है. इसमें सल्फर होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है. इसे बनाने के लिए प्याज और करी पत्तों को मिलाकर पीस लें फिर इस पेस्ट को नारियल तेल में मिलाकर धीमी आंच पर गरम करें. जब तेल उबालने लगे तो आंच को कम करके उसे रातभर छोड़ दें. अगले दिन इस तेल को छानकर साफ बोतल में भरकर इस्तेमाल करें .
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.