Homemade Lip Scrub: होंठ चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आपका चेहरा ग्लोइंग भी हो लेकिन अगर होंठ काले हैं तो आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अपने होठों को गुलाबी बनाने के लिए तमाम नुस्खे अपनाते रहते हैं. अगर आप भी अपने होठों को नेचुरली गुलाबी बनाना चाहते हैं तो यहां हम आपको होममेड स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं. स्क्रब आपके होठों की त्वचा को एक्सफोलिएट करने और उन्हें मुलायम और स्वस्थ रखने का कारगर उपाय है.
इसी वजह से यहां हम आपको एक स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लड़के और लड़कियों दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है. इस स्क्रब को तैयार करना भी बेहद आसान है. तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं कि होठों के लिए होममेड स्क्रब कैसे बनाएं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका.
also read: Hartalika Teej Mehndi Design 2024: तीज पर लगाएं मेहंदी, Simple Mehndi Design PHOTO
also read: Festivals in September: सितंबर में पड़ने वाले त्योहारों और व्रतों की देखें लिस्ट, कब…
स्क्रब बनाने की सामग्री
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच चीनी
विधि
इस स्क्रब को तैयार करना बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में शहद और चीनी को मिला लें. इसे थोड़ी देर के लिए रहने दें ताकि चीनी थोड़ी नरम हो जाए. थोड़ी देर बाद यह स्क्रब इस्तेमाल के लिए तैयार है.
ऐसे करें इस्तेमाल
अब जब यह स्क्रब तैयार हो जाए तो इस स्क्रब को अपने होठों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं. लगाने के बाद 1-2 मिनट तक होठों की अच्छे से मसाज करें. ध्यान रहे कि आपको होठों की मसाज हल्के हाथों से ही करनी है. मसाज के बाद स्क्रब को गीले कपड़े या गुनगुने पानी से साफ कर लें.- इसके बाद आखिर में अपने होठों पर कोई भी लिप बाम या नारियल का तेल लगाएं ताकि उन्हें नमी मिले. आप इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं.
also read: Sleeping Astrology: महिलाएं इस दिशा में पैर करके कभी न सोएं, जानिए कौन सी…
मिलेंगे ये फायदे
इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपको कई फायदे मिलेंगे. यह स्क्रब होठों के कालेपन को दूर करने का काम करता है. इसके साथ ही इस स्क्रब में मौजूद शहद होठों को नमी और चमक प्रदान करता है.