13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home-made Rose Clay Face Mask: घर पर बनाएं गुलाब और क्ले फेस मास्क, पाएं ग्लोइंग स्किन

प्राकृतिक सामग्रियों से घर पर बनाएं गुलाबी फेस मास्क और पाएं हेल्दी और चमकदार त्वचा.

Home-made Rose Clay Face Mask: WInters में स्किन केयर बेहद जरूरी हो जाता है, और केमिकल प्रोडक्ट्स से बचने के लिए होममेड फेस मास्क सबसे अच्छा विकल्प हैं. गुलाब और क्ले फेस मास्क एक ऐसा नेचुरल उपाय है, जो न सिर्फ आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है बल्कि उसे एक नैचुरल ग्लो भी देता है. इसे बनाना बेहद आसान है और इसके लिए आपको ज्यादा सामग्रियों की भी जरूरत नहीं होती. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे. 

Rose Clay Face Mask: गुलाब और क्ले फेस मास्क के फायदे

Rose Petal Benefits
Home-made rose clay face mask: घर पर बनाएं गुलाब और क्ले फेस मास्क, पाएं ग्लोइंग स्किन

1. नेचुरल ग्लो: गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा को मॉइश्चराइज़ करती हैं और चमक बढ़ाती हैं. 

2. डिटॉक्सिफिकेशन: क्ले त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को निकालने में मदद करता है. 

3. एंटी-एजिंग गुण: गुलाब और क्ले त्वचा पर झुर्रियों को कम करने में सहायक हैं. 

4. एक्सफोलिएशन: यह फेस मास्क मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है. 

Rose Clay Face Mask: गुलाब और क्ले फेस मास्क बनाने की सामग्री 

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी (या बेंटोनाइट क्ले) 

1 चम्मच गुलाब पाउडर (आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को पीसकर बना सकते हैं) 

1 चम्मच गुलाब जल 

1/2 चम्मच एलोवेरा जेल 

1-2 बूंदें रोज़ एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक) 

Also Read:Papaya & Honey Face Pack: पपीता और शहद से बनायें फेस पैक, बेजान त्वचा भी करने लगेंगी ग्लो

Rose Clay Face Mask: बनाने की विधि 

Beetroot Face Mask: गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क
Beetroot face mask: गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क

1. एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब पाउडर को अच्छी तरह मिलाएं. 

2. इसमें गुलाब जल और एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट तैयार करें. 

3. अगर आप चाहें तो इसमें रोज़ एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं. 

4. पेस्ट को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ टेक्सचर तैयार कर लें. 

Also Read: Benefits of Pumpkin Face Mask: त्वचा को दें नैचुरल ग्लो कद्दू फेस मास्क से 

Rose Clay Face Mask: फेस मास्क का इस्तेमाल कैसे करें 

1. अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें. 

2. तैयार फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. 

3. इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें. 

4. हल्के गुनगुने पानी से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए साफ करें. 

5. इसके बाद एक हल्का मॉइश्चराइज़र लगाएं. 

Rose Clay Face Mask: सावधानियां 

– अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो मास्क लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें. 

– सप्ताह में एक या दो बार ही इस मास्क का उपयोग करें. 

– सुनिश्चित करें कि सामग्री शुद्ध और ताजी हो. 

गुलाब और क्ले फेस मास्क एक प्रभावी और आसान तरीका है, जिससे आप बिना किसी केमिकल के अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं. इसे अपनाकर आप न सिर्फ प्राकृतिक ग्लो पाएंगे, बल्कि अपनी त्वचा को स्वस्थ और ताजा भी रख पाएंगे. तो देर किस बात की, आज ही इसे ट्राई करें और अपनी त्वचा को दें नेचुरल केयर! 

Also Read: Beetroot Face Mask: गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क

Also Read Tomato Face Mask: चमकदार त्वचा के लिए घर पर बनायें टमाटर फेस मास्क

Also Read:Avocado Peel Face Mask: नैचुरल ग्लो पाने के लिए एवोकाडो के छिलके से घर बैठे बनाए फेस मास्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें