19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Homemade Scrub For Oily Skin: अपनी ओयली स्किन को ऐसे बनाएं चमकदार, जानें कैसे करें ट्राई

Homemade Scrub For Oily Skin: आज हम आपको एक ऐसा स्क्रब बताने जा रहे हैं जिसे आप घर में मौजूद चीजों की मदद से आसानी से बना सकते हैं और चेहरे पर मौजूद रोमछिद्रों को सही तरीके से साफ कर सकते हैं.

Homemade Scrub For Oily Skin: हम सभी जानते हैं कि खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए त्वचा की देखभाल कितनी जरूरी है. वहीं अगर तैलीय त्वचा की बात करें तो चेहरे पर रोमछिद्रों में जमी गंदगी को साफ करना जरूरी है. हालांकि इसके लिए आपको बाजार में कई तरह के स्क्रब मिल जाएंगे, लेकिन ये बाहरी उत्पाद आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा स्क्रब बताने जा रहे हैं जिसे आप घर में मौजूद चीजों की मदद से आसानी से बना सकते हैं और चेहरे पर मौजूद रोमछिद्रों को सही तरीके से साफ कर सकते हैं.

रोमछिद्रों में गंदगी का कारण


तैलीय त्वचा बहुत चिपचिपी होती है और घर से बाहर निकलते ही प्रदूषण के कारण चेहरे पर मौजूद रोमछिद्रों के अंदर गंदगी जमा हो जाती है. साथ ही सही खान-पान न करने के कारण भी तैलीय त्वचा के रोमछिद्र गंदे हो जाते हैं. तैलीय त्वचा वाले लोगों के चेहरे पर मौजूद रोमछिद्रों का आकार बड़ा होता है, जिसके कारण इन रोमछिद्रों में गंदगी जम जाती है.

also read: Vastu Tips: दिवाली पर घर के दरवाजे पर रखें ये चीजें,…

क्या न करें


दूसरी ओर, अगर आपके चेहरे पर मुंहासे या फुंसियां ​​हैं, तो आपको गलती से भी फेस स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
कोई भी स्किनकेयर रूटीन अपनाने से पहले आपको स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

आवश्यक सामग्री

  • बेसन
  • खीरा
  • एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल के फायदे

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है.
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं.
एलोवेरा का इस्तेमाल त्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए किया जाता है.
एलोवेरा त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए बहुत फायदेमंद है.
साथ ही, पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी एलोवेरा बहुत फायदेमंद है.

also read: Vastu Tips: दिवाली पर घर के दरवाजे पर रखें ये चीजें, घर में आएगी लक्ष्मी

बेसन के फायदे

बेसन चेहरे पर जमा तेल को कम करके रोमछिद्रों को साफ करने में बहुत मददगार साबित होता है.
बेसन में मौजूद गुण त्वचा पर जमा टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं.
बेसन त्वचा में किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन को होने से रोकने में बहुत मददगार है.

खीरा के फायदे

खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को नमी देने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद तत्व त्वचा की गहराई से सफाई करने के काम आते हैं. साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद रोमछिद्रों के आकार को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं.

also read: Dhanteras 2024: सोना-चांदी के अलावा धनतेरस पर खरीद सकते हैं ये चीजें, माता लक्ष्मी को है बहुत प्रिय  

कैसे करें इस्तेमाल?

तैलीय त्वचा के लिए घर पर बेसन से स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में करीब 2 से 3 चम्मच बेसन डालें. इसमें करीब 1 खीरा अच्छे से पीसकर डालें. साथ ही इसमें एलोवेरा की पत्तियों से निकाला गया जेल भी डालें. इन तीनों को अच्छे से मिला लें. उंगलियों की मदद से स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं. ध्यान रखें कि स्क्रब को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें. करीब 5 से 7 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। कॉटन और साफ पानी की मदद से चेहरे को साफ करें. आप इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में करीब 2 से 3 बार कर सकते हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें