Loading election data...

Hotel Booking Tips: होटल के इन कमरों को कभी ना करें बुक, झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Hotel Booking Tips: आज हम आपको होटल बुकिंग से जुड़ी खास जानकारी दे रहे हैं. आपको होटल में कुछ कमरों को भूलकर भी बुक नहीं करवाना चाहिए वरना आपके पास पछताने के सिवाय कुछ नहीं बचता.

By Shaurya Punj | July 24, 2023 7:40 AM

Hotel Booking Tips:  घूमने के शौकीन लोग अगर कहीं घूमनें का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले फ्लाइट, ट्रेन, बस और होटल की बुकिंग करते हैं. होटल बुकिंग की कई सारी साइट हैं जिनसे आप कई ऑफर और डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. आज हम आपको होटल बुकिंग से जुड़ी खास जानकारी दे रहे हैं. आपको होटल में कुछ कमरों को भूलकर भी बुक नहीं करवाना चाहिए वरना आपके पास पछताने के सिवाय कुछ नहीं बचता. हम आपको बताने वाले हैं कि  होटलों में कौन से कमरे भूलकर भी बुक नहीं करवाने चाहिए वरना उन्हें बाद में पछतावा और दुख के सिवाय कुछ नहीं मिलता.

लिफ्ट के पास वाला कमरा न लें
अगर आप होटल का कमरा बुक करते हैं तो लिफ्ट के बगल का कमरा बुक करने को लेकर थोड़ा सावधानी बरतना चाहिए. जब भी आप किसी होटल में कमरा बुक (Hotel Room Booking Tips) करवाएं तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि वह लिफ्ट के पास न हो. जो कमरे लिफ्ट के पास होते हैं, वहां पर दिन-रात लोगों और स्टाफ का आना-जाना लगा रहता है. इसके चलते आपको हर वक्त शोर से जूझना पड़ेगा और आप छुट्टियों में सुकून के पलों को एंज्वॉय नहीं कर पाएंगे.

ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग से करें परहेज

कई बार किसी प्रोगाम या समारोह के लिए एक साथ होटल में कई कमरे बुक करने होते हैं. ऐसी स्थिति में ऑनलाइन बुकिंग के बजाय होटल जाकर कमरे देखकर ही कोई फैसला करें. साथ ही होटल स्टाफ से सुविधा को लेकर हर बात के लिए खुलकर बात करें कि वो क्या-क्या फ्री देंगे और किसका चार्ज लेंगे। साथ ही ये भी पूछे कि लोगों की संख्या को लेकर कोई नियम कानून है या नहीं.

चौथी मंजिल से ऊपर न लें कमरा

वे कहती हैं कि होटल में चौथी मंजिल से ऊपर भूलकर भी रूम बुक नहीं करवाना चाहिए. असल में आग लगने की स्थिति में आम तौर पर फायर डिपार्टमेंट की सीढ़ियां चौथी मंजिल से ऊपर नहीं जा पातीं. ऐसे में चौथी मंजिल से ऊपर कमरा बुक करवाने पर बड़ा जोखिम बना रहता है, जिसमें आपकी जान भी जा सकती है.

पैंट्री के पास वाला रूम भी खराब

वे कहती हैं कि आपका रूम होटल की पैंट्री या रेस्टोरेंट के पास भी नहीं होना चाहिए. वहां पर हर वक्त लोगों की आवाजाही लगी रहती है. जिसकी वजह से आप अपने रूम में आराम से नहीं सो पाएंगे और न ही रिलेक्स कर पाएंगे. हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं होटल बुक करने के कुछ खास टिप्स, जिसे फॉलो करके आप कम बजट में अपनी पसंद का रूम सेलेक्ट कर सकते हैं.

टाइम का रखें खास ख्याल

जानकारी के अभाव में अक्सर लोगों को लगता है कि सुबह-सुबह होटल बुक करना सस्ता पड़ सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. सुबह के समय होटल रूम की कॉस्ट ज्यादा होती है. इसलिए लास्ट मिनट बुकिंग के बजाए ट्रिप प्लान करते टाइम एडवांस बुकिंग करना ही बेहतर रहता है.

बेडशीट बदलवाएं

कुछ होटल में बेडशीट कई दिनों तक चेंज नहीं की जाती है. ऐसे में होटल रूम में जाते ही सबसे पहले स्टाफ से बेडशीट बदलने को कहें. क्योंकि बेडशीट चेंज करने के बाद ही कमरे में ठहरना सेफ रहता है.

ऐप की लें मदद

ऑनलाइन होटल बुक करते समय डायरेक्ट होटल की वेबसाइट से रूम बुक करना आपको मंहगा पड़ सकता है. इसलिए होटल की बुकिंग किसी ऐप के जरिए ही करें. ऐसे में ऐप पर कई कूपन कोड और डील्स मिलने से होटल की कीमत काफी सस्ती हो जाती है.

कॉर्नर रूम लें

ज्यादातर होटलों में कॉर्नर का कमरा अन्य कमरों में मुकाबले बड़ा होता है. इसलिए अगर आप फैमली के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आप होटल में कोने वाला रूम सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे आपको उतने ही पैसों में बड़ा रूम आसानी से मिल जाएगा.

सुरक्षा पर दें ध्यान

होटल में ठहरने के दौरान खुद को और अपने सामान को लेकर किसी पर भी भरोसा न करें. ऐसे में रूम की हर चीज को अच्छे से चेक कर लें. साथ ही कमरे और बाथरूम में भी सुनिश्चित करें कि वहां कोई सीक्रेट कैमरा न रखा हो

Next Article

Exit mobile version