15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

House wife Outfits Idea : नाइटी को कहें अलविदा, ट्राई करें ये 6 स्टाइलिश ड्रेस

House wife Outfits Idea : तो आइए जानते हैं 6 बेहतरीन हाउसवाइफ आउटफिट्स जो आपको स्मार्ट और स्टाइलिश बनाएंगे.

House wife Outfits Idea : अक्सर देखा जाता है कि घर पर रहने वाली महिलाएं पूरी दिन नाइटी पहनकर रहती हैं लेकिन यह ड्रेसिंग स्टाइल अब थोड़ा आउट-ऑफ-फैशन लगता है. घर के कामकाज के दौरान आरामदायक कपड़े पहनना बहुत जरूरी होता है. लेकिन नाइटी के अलावा भी कई स्टाइलिश ऑप्शंस हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.ये ड्रेस न केवल आरामदायक होती हैं बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं और आपको नया लुक देती हैं.तो आइए जानते हैं 6 बेहतरीन हाउसवाइफ आउटफिट्स जो आपको स्मार्ट और स्टाइलिश बनाएंगे.

  • कॉटन को-ऑर्ड सेट :अगर आप घर पर आराम से रहना चाहती हैं तो कॉटन के को-ऑर्ड सेट्स एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. ये सेट न केवल कंफर्टेबल होते हैं बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखते हैं. हल्के और आरामदायक ये ड्रेस आपको पूरे दिन आराम का एहसास कराती हैं.
  • कफ्तान : कफ्तान एक और आरामदायक और फैशनेबल विकल्प है.आप इसे कॉटन या रियॉन फैब्रिक में चुन सकती हैं. कफ्तान न केवल ट्रेंडी लुक देता है बल्कि स्मार्ट भी दिखता है.अपनी पसंद के अनुसार इसे कस्टमाइज कर सकती हैं.
  • लॉन्ग शर्ट ड्रेस : कॉटन या लिनन के लंबे शर्ट डिजाइन वाले ड्रेस घर पर पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. ये ड्रेस क्लासी और अट्रैक्टिव दिखती हैं जो आपको आरामदायक और फैशनेबल लुक देती हैं. इन्हें आप कैजुअल लुक के तौर पर या किसी खास मौके पर भी पहन सकती हैं.
  • मैक्सी ड्रेस या मिडीज : घर पर आराम से रहने के लिए आप एंकल लेंथ मैक्सी ड्रेस या मिडीज भी पहन सकती हैं. ये कपड़े कॉटन, लिनन या रियॉन फैब्रिक में होते हैं जो हर मौसम के लिए परफेक्ट हैं. ये न केवल सुंदर होती हैं बल्कि बेहद कंफर्टेबल भी होती हैं.
  • प्लाजो और टॉप सेट : प्लाजो पैंट और स्टाइलिश टॉप का कॉम्बिनेशन न केवल आरामदायक होता है बल्कि यह फैशनेबल भी दिखता है. आप इसे घर के कामों के दौरान या दोस्तों के साथ आउटडोर प्लान्स के लिए पहन सकती हैं. यह लुक आपको मॉडर्न और ट्रेंडी बनाए रखता है.
  • स्वेटशर्ट और जैगिंग : सर्दी में स्वेटशर्ट और जैगिंग का बेहतरीन मिश्रण आराम और स्टाइल का संयोजन है. यह लुक आपको न केवल ठंड से बचाएगा बल्कि आरामदायक और कूल भी दिखेगा. स्वेटशर्ट के साथ फिटेड जैगिंग पहनने से आपके लुक को एक कैजुअल टच मिलता है.

also read : नए ट्रेंडी बॉटम डिजाइन्स जो सूट को बनाएंगे और भी स्टाइलिश, देंगे आपके लुक को नया ट्विस्ट

Also Read : फैशन ट्रेंड्स की वापसी: 2000 के दशक की जींस, क्रॉप टॉप्स और चंकी ज्वैलरी का फिर से है जलवा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें