Benefits of Parrot in Home: कई लोगों को पशु-पक्षी पालने का शौक होता है. कुछ लोग कुत्ते पालते हैं तो कुछ लोग खरगोश, लेकिन तोता पालने वालों की संख्या बहुत अधिक है. बहुत से लोग तोता पालना चाहते हैं, लेकिन उनके मन में एक अजीब सी उलझन बनी रहती है कि यह सही होगा या नहीं, वास्तविक भ्रम अच्छे और बुरे के बारे में है. अगर आप भी इस कंफ्यूजन से घिरे हैं तो इस लेख में आपके मन में उठ रहे तमाम सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
पृथ्वी पर शायद ही कोई दूसरा पशु-पक्षी होगा, जो मनुष्य की भाषा समझ सके और उसी की भाषा में उसका उत्तर दे सके, लेकिन तोते आपकी बात दोहराते है, आपको जवाब भी देते है इसके अलावा अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हैं. वह इंसानों से इंसानों की भाषा सीखता है और उनका जवाब देते है. मान्यताओं के अनुसार तोता रखने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है और शुभ कार्यों के साथ-साथ कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है. क्या है इसके लाभ और क्या हो सकती है समस्या वास्तु के अनुसार क्या उचित है और क्या अनुचित, आइए जानते हैं?
मान्यता है कि तोते को घर में रखने से दुखों का नाश होता है. कई आध्यात्मिक ग्रंथों में भी इसका जिक्र किया गया है, वास्तु के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने घर में तोता लाकर उसकी बेहतर तरीके से देखभाल करता है तो उसके कई फायदे देखने को मिलते हैं. घर में मौजूद कोई भी सदस्य गंभीर बीमारियों की चपेट से बचा रहता है. आज के दौर में लोगों में नकारात्मक सोच और परेशानी हावी हो जाती है, ऐसे में यह भी एक शुभ संकेत है कि तोता पालने वालों में निराशा की कमी है. इतना ही नहीं कई दिग्गजों का मानना है कि अगर आपके घर में तोता है तो घर में दरिद्रता नहीं आती. इसका अर्थ है कि आप बीमारी, निराशा और दरिद्रता जैसी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
Also Read: Winter Honeymoon Destination in India: विंटर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए ये है परफेक्ट जगह, करें एक्सप्लोर
तोता पालना भले ही एक शौक हो, लेकिन इसके पालन-पोषण में कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपके पास तोता है तो उसे पूर्व या उत्तर दिशा में रखें. इसके साथ ही उनके खाने-पीने का भी खास ख्याल रखना होता है. आप तोते को खाने के लिए हरे रंग की खाद्य सामग्री दें, यह आपके घर को आशीर्वाद देगा.
कहा जाता है कि तोता पालने से घर के लोगों के बीच बेहतर संबंध स्थापित होते हैं. पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहती है और घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपके पास एक तोता जरूर होना चाहिए, इससे बच्चों की पढ़ाई और पढ़ाई में रुचि बढ़ती है.
मान्यताओं के अनुसार अगर आप किसी तोते से प्यार करते हैं तो यह वफादारी का प्रतीक है. आपका जीवन लंबा है, इसके साथ ही तोता पालने वाले लोग भी किस्मत के धनी होते हैं. तोते का प्यार भी लोगों को भाग्यशाली बनाता है. कई लोग तोते की तस्वीर या मूर्ति अपने घर, ऑफिस या दुकान में लगाते हैं. इस क्रिया को भी शुभ कार्य का दर्जा दिया गया है. तोता रखने या उसकी तस्वीर लगाने से आपके घर पर राहु, केतु और शनि की दृष्टि नहीं पड़ती है. हालांकि आपकी एक छोटी सी गलती भी आपको इसका खामियाजा भुगतने पर मजबूर कर सकती है.
Also Read: Benefits of Hugging: गले लगाने के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ जानिए…
अगर आपने अपने घर में तोता पाला है और उसे पिंजरे में रखा है, तो उसे खुश रखना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है. अगर तोता आप पर गुस्सा हो जाए तो यह आपको बरगला भी सकता है. इतना ही नहीं, अगर आपके घर का माहौल झगड़ालू है तो तोते पर इसका बुरा असर पड़ता है, जैसा वह देखता और सुनता है, उसका स्वभाव भी वैसा ही हो जाता है. कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि घर का तोता गाली देता है, जो किसी के लिए भी शुभ नहीं होता है.
(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)