Vastu Tips: इस समय विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी शादी-शुदा जिंदगी शुभ हो और इसके साथ ही जो भी प्रोग्राम आयोजित किये जाएं वह भी अच्छी तरह से सम्पन्न हो सके. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का जो महत्व होता है वह काफी ज्यादा होता है, अगर हम चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार करते हैं तो चीजें पॉजिटिव रिजल्ट देती हैं वहीं, जब चीजें उसके विपरीत की जाती हैं तो नतीजे भी विपरीत होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आपको शादी के दौरान मैरिज हॉल और मंडप को सेटअप करने के दौरान फॉलो करना चाहिए.
कैसा होना चाहिए मैरिज हॉल का वास्तु
-मैरिज हॉल में आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि जो प्लैटफॉर्म तैयार किया जा रहा है वह पश्चिम दिशा में हो. अगर ऐसा किया जाता है तो नए जोड़े का मुख पूर्व दिशा की ओर होगा.
-अगर आप सोच रहे हैं कि एंट्री गेट किस तरफ हो तो इसके लिए पूर्व या फिर उत्तर दिशा को सबसे बेस्ट माना गया है.
-मैरिज हॉल का जो प्लॉट है वह रेगुलर शेप का होना चाहिए. उदहारण के लिए स्क्वायर या फिर रेक्टेंगल.
-म्यूजिक सिस्टम, डांस फ्लोर या फिर जितने भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैं उन्हें दक्षिण पूर्व दिशा में रखें.
-भोजन तैयार करने के लिए जो इंतजाम किये जा रहे हैं वे भी दक्षिण-पूर्व दिशा में हो तो ज्यादा बेहतर है.
Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी पूजा घर में न रखें ये चीजें, बढ़ जाएंगी मुश्किलें
इन बातों का रखें ख्याल
-मेहमानों के लिए पार्किंग की व्यवस्था उत्तर-पश्चिम या फिर दाक्षिन-पूर्व दिशा में करना सही होता है.
-मेहमानों के बैठने के लिए दक्षिण-पश्चिम या फिर उत्तर दिशा को सबसे सही बताया गया है.
-विवाह के लिए जो मंडप तैयार किया जा रहा है उसके लिए ईशान-कोण और पवित्र स्थान उत्तर पूर्व में होना सही है. वहीं, अग्नि को दक्षिण-पूर्व कोने में जलाना सही होता है.
-मैरिज हॉल में जो बाथरूम हो वह उत्तर-पश्चिम या फिर पश्चिम दिशा में होना सही है.