How to apply mascara like a pro: मस्कारा लगाते समय बस याद रखें ये एक बात, आंखें भी लगेंगी सुंदर और फैलेगा भी नहीं
How to apply mascara like a pro: मस्कारा लगाते समय फैलाव से बचें! ये आसान टिप्स अपनाएn और पाएं खूबसूरत, बिना फैले पलकें.
How to apply mascara like a pro: आंखें हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होती हैं और इन्हें और भी सुंदर बनाने में मस्कारा का बहुत बड़ा योगदान होता है. मस्कारा लगाने से पलकें घनी और लंबी दिखती हैं, जिससे आंखें और भी खूबसूरत लगती हैं. लेकिन कई बार मस्कारा लगाते समय कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिससे यह फैल जाता है और आंखों का पूरा मेकअप खराब हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा मस्कारा हैक बताने जा रहे हैं जिससे मस्कारा फैलेगा भी नहीं और आंखें भी सुंदर लगेंगी.
Easy Mascara Tips No Smudge: मस्कारा लगाने का सही तरीका
मस्कारा लगाने से पहले अपनी पलकों को अच्छी तरह से साफ कर लें. अगर आपकी पलकों पर पहले से कोई मेकअप लगा है तो उसे मेकअप रिमूवर से हटा लें. इसके बाद एक आईलैश कर्लर से अपनी पलकों को कर्ल करें. इससे पलकें ऊपर की ओर उठी हुई और घनी दिखेंगी.
अब मस्कारा ट्यूब को खोलें और वैंड को धीरे से घुमाएं. ध्यान रखें कि वैंड पर ज्यादा मस्कारा न लगा हो. अगर वैंड पर ज्यादा मस्कारा लगा है तो उसे टिश्यू पेपर से हल्का सा पोंछ लें.
अब मस्कारा वैंड को अपनी पलकों की जड़ों के पास रखें और ऊपर की ओर ले जाएँ. पलकों को अच्छी तरह से कोट करने के लिए वैंड को थोड़ा सा घुमाएं. निचली पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए वैंड को सीधा रखें.
Mascara application hacks: मस्कारा हैक
मस्कारा लगाते समय सबसे ज़रूरी बात यह है कि आप मस्कारा की पहली परत लगाने के बाद उसे थोड़ा सूखने दें. जब पहली परत हल्की सूख जाए तब दूसरी परत लगाएं. ऐसा करने से मस्कारा फैलेगा नहीं और पलकें भी घनी दिखेंगी.
अन्य मस्कारा हैक्स:
- अगर आपके पास आईलैश कर्लर नहीं है तो आप अपनी उंगलियों से भी पलकों को कर्ल कर सकते हैं. इसके लिए अपनी उंगलियों को पलकों की जड़ों के पास रखें और ऊपर की ओर हल्का सा दबाएँ.
- अगर मस्कारा लगाते समय आपकी आंखों के आस-पास थोड़ा सा मस्कारा लग जाए तो उसे कॉटन स्वाब से धीरे से हटा लें.
- वाटरप्रूफ मस्कारा हटाने के लिए ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें.
- मस्कारा को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर रखें.
इन आसान से टिप्स को फॉलो करके आप अपनी आंखों को और भी सुंदर बना सकते हैं. तो अगली बार जब आप मस्कारा लगाएं तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें.
अतिरिक्त सुझाव:
- आप अपनी पलकों को कंडीशन करने के लिए रात को सोने से पहले उन पर कैस्टर ऑयल लगा सकते हैं.
- अगर आपकी पलकें बहुत ही कम हैं तो आप फॉल्स आईलैशेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.
Also Read: Oily scalp and dandruff can cause acne: ऑइली स्कैल्प और डैंड्रफ भी हो सकते हैं ऐक्ने का कारण
Also Read: Eye Makeup for Garba Look: अपने ट्रेडिशनल लुक को बनाएं और भी खूबसूरत