How To Clean Blocked Kitchen Sink: कैसे करें बंद किचन सिंक की सफाई? फॉलो करें ये टिप्स
How To Clean Blocked Kitchen Sink: किचन में बंद सिंक का होना एक भयानक अनुभव है. अगर आप इसमें खाने-पीने की चीजों को जमने नहीं देंगे तो इसका पाइप कभी जाम नहीं होगा, लेकिन लापरवाही के चलते हम कई बार गलतियां कर बैठते हैं.
How To Clean Blocked Kitchen Sink: किचन में बंद सिंक का होना एक भयानक अनुभव है. अगर आप इसमें खाने-पीने की चीजों को जमने नहीं देंगे तो इसका पाइप कभी जाम नहीं होगा, लेकिन लापरवाही के चलते हम कई बार गलतियां कर बैठते हैं. आमतौर पर सिंक से जुड़ी नालियों में चाय की पत्ती, बाल, हड्डी जैसी चीजें फंस जाती हैं, जिससे पानी की आवाजाही में रुकावट आती है और पानी ऊपर तक भर जाता है, लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, आप सिंक के पाइप को आसानी से साफ कर सकते हैं.
1 – प्लंजर का प्रयोग करें
इसके लिए सबसे पहले सिंक में भरे गंदे पानी को किसी बर्तन की मदद से निकाल लें. अब आधे सिंक को गर्म पानी से भर दें. फिर प्लंजर को ड्रेन के ऊपर रखें और फिर ड्रेन को खाली करने के लिए ऊपर और नीचे ड्रेन करें. कुछ समय तक प्रयास करते रहें. यदि यह तरीका काम नहीं करता है, तो दूसरा तरीका आजमाएं.
2- गर्म पानी, सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें.
इस तरीके को आजमाने से पहले रबर के दस्ताने पहनना बेहतर होता है. इसके लिए सिंक में जमे हुए पानी को निकाल लें. अब नाली में एक कप बेकिंग सोडा डालें. यदि आवश्यक हो, एक स्पैटुला का उपयोग करें. एक कप सिरका फिर से नाली में डालें. छेद पर डाट लगाएं ताकि सिरका नाली को रोक दे. रासायनिक प्रक्रिया के लिए 5 मिनट तक प्रतीक्षा करें. आखिर में किचन सिंक में गर्म पानी डालें, ताकि पता चल सके कि जाम खत्म हुआ या नहीं.
Also Read: Tips to Remove Fruit Juice Stains: कपड़ों से फ्रूट जूस के जिद्दी दाग कैसे हटाएं? फॉलो करें ये टिप्स
3- प्लंबर स्नेक का इस्तेमाल करें
यदि आप अधिक पेशेवर तरीके को आजमाना चाहते हैं, तो आप प्लंबर स्नेक का उपयोग कर सकते हैं, यह धातु के हैंगर की तरह होता है, जिसके साथ कॉइल तार जुड़ा होता है. आप P-Tamp का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस सफाई में 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय लग सकता है. उम्मीद है कि इन तरीकों को आजमाने से आपके सिंक में मौजूद जाम साफ हो जाएगा.
(disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)