How to Drape Saree to cover Belly : खूबसूरत दिखना सभी को पसंद है और खासकर महिलाओं को.हालांकि,उम्र बढ़ने के साथ पेट पर चढ़ती चर्बी अक्सर उनकी खूबसूरती को कम कर देती है और आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. अगर आप साड़ी की शौकीन हैं, लेकिन पेट के फैट की वजह से साड़ी पहनने से कतराती हैं तो चिंता न करें. हम लेकर आए हैं कुछ कमाल के टिप्स जिनकी मदद से आप साड़ी से झांकती चर्बी को आसानी से छुपा सकती हैं और अपने ओवरऑल लुक में चार-चांद लगा सकती हैं.
- साड़ी का सही चयन करें : गहरे रंग की साड़ी जैसे काला, गहरा नीला या हरा, आपके शरीर को स्लिम दिखने में मदद करती है. ये रंग मोटापे को छुपाने में मदद करते हैं और आपको एक स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं.
- हल्के और पतले कपड़े चुनें : शिफॉन और जॉर्जेट जैसी हल्की फैब्रिक वाली साड़ियां आपके शरीर को एक स्लिम लुक देती हैं. ये आपको हल्का और खूबसूरत दिखाने में मदद करती हैं.
- छोटे प्रिंट वाली साड़ियां चुनें: बड़े प्रिंट वाली साड़ियां आपके शरीर को भारी बना सकती हैं. छोटे प्रिंट वाली साड़ियां पहनने से आपका शरीर ज्यादा स्लिम और आकर्षक नजर आता है.
- वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनें: वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली साड़ी आपके शरीर को लंबा और पतला दिखाने में मदद करती है. इससे आपके लुक को निखार मिलता है.
- पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल: पल्लू को ढीला छोड़ने से वह पेट और कमर को कवर कर सकता है. निवी स्टाइल में साड़ी पहनने से पेट को अच्छी तरह से कवर किया जा सकता है और यह पारंपरिक भी दिखता है.
- पेटीकोट का सही चयन: अपने साड़ी के साथ मैचिंग शेपवियर पेटीकोट पहनें. यह पेट और कमर को सही शेप देगा और आपको स्लिम और आकर्षक दिखने में मदद करेगा.
- आत्मविश्वास: सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अपने शरीर को प्यार करना चाहिए और आत्मविश्वास के साथ साड़ी पहननी चाहिए.आत्मविश्वास से भरी महिला हमेशा सुंदर नजर आती है.
Also Read : Health Benefits: नींबू-पानी में मिला लें ये छोटा सा बीज, दिखेंगे हमेशा जवान