How to Get Fair Skin: इस भागदौड़ वाली जींदगी मे अपने स्कीन की हम अच्छी देखभाल नहीं कर पाते हैं, ऐसे में कई बार हमारी स्कीन डल और खुरदरापन जैसी हो जाती है. एक ओर जहां सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज रखने की जरूरत होती है. वहीं दूसरी ओर गर्मियों के मौसम में स्किन को ठंडा रखना जरूरी है ताकि बढ़ती गर्मी, धूप के कारण चेहरे पर होने वाले रेडनेस, जलन, पिंपल जैसी समस्या को दूर रखा जा सके. गर्मियों के मौसम में आप अपनी स्कीन को इन फेस मास्क के जरीए निखार पा सकते हैं आइए जानते हैं इनके बारे में-
एक पके केले को मैश करके शहद में मिला लें. मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. पानी से धो लें.
हल्दी पाउडर और दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले 15 मिनट तक सूखने दें.
एलोवेरा जेल और खीरे के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
एक पके पपीते को मैश करके उसमें शहद मिला लें. मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, पानी से धो लें.
नींबू के रस और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. पानी से धो लें.
दही और ओटमील को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, पानी से धो लें.
टमाटर का गूदा और खीरे का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूखने तक इसे लगा रहने दें, पानी से धो लें.
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
पेस्ट बनाने के लिए दूध या दही के साथ बेसन और हल्दी पाउडर मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.