15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Burn Marks Remedy: जलने के निशान से पाना है छुटकारा, आजमाएं ये घरेलु नुस्खे

Burn Marks Remedy: अगर आपकी त्वचा पर भी जलने के निशान हैं तो घबराएं नहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप जलने के निशान से छुटकारा पा सकते है.

Burn Marks Remedy: महिलाएं हो या पुरुष सभी को अपनी त्वचा से बेहद प्यार होता है, लोग हमेशा अपनी त्वचा को बेदाग और ग्लोंईग दिखाने की कोशिश में लगे रहते है. हालांकि हमारी त्वचा हमें सुंदर और कॉन्फिडेंट महसूस कराने में मदद करती है, पर कभी-कभी त्वचा पर अनचाहे दाग न केवल हमारी त्वचा की सुंदरता को कम करता है बल्कि स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है. अकसर रसोई में खाना बनाते वक्त या फिर त्वचा पर गर्म चीज लगने कि वजह से हमारी त्वचा जल जाती है. जलने के कारण त्वचा की बाहरी परत पर तो प्रभाव पड़ता है पर साथ ही डेड स्किन सेल्स की वजह से काफी दिनों तक जलने का निशान भी रह जाता है. जलने के निशान को हटाने के लिए बाजार में काफी केमिकल प्रोडक्ट मिल जाते है पर कई बार कुछ खास असर नहीं दिख पाता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते है.

Burn Marks 1
Burn marks remedy: जलने के निशान से पाना है छुटकारा, आजमाएं ये घरेलु नुस्खे 7

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व त्वचा के दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है, साथ ही त्वचा में हो रही जलन को भी कम करता है. एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर उसके अंदर से जेल निकाल लें, फिर जेल से अपने त्वचा पर मालिश करके उसे 20-30 मिनट तक त्वचा पर लगे रहने दें. इससे आपके त्वचा को बेहद आराम मिल सकता है.

Aloe Vera 1
Aloe vera

Also Read: Holi Skin Care: केमिकल वाले रंगों से होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से खुद को रखें सुरक्षित, अपनाएं ये तरीके

आलू का छिलका

आलू में मौजूद विटामिन-सी हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके घाव को भरने के साथ-साथ त्वचा को नमी भी देता है. आलू के छिलके को जले हुए जगह पर रखे, और हल्के हाथों से मालिश करके उसे पानी से धो लें.

Potato 1
Potato

प्याज का रस

प्याज में ऐसे गुण होते है जो जलने के दाग को हटाने के साथ-साथ त्वचा की सुजन को भी कम करता है. प्याज को अच्छी तरह से पीस कर रस निकाल लें, फिर उस रस को जले हुए त्वचा पर लगाकर थोड़ी देर मालिश करें और पानी से धो लें.

Onion 1
Onion

Also Read: Pet Care Tips For Holi: रंगों के त्योहार में ऐसे करें अपने पालतू जानवरों का बचाव

शहद

शहद से प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते है जो जली हुई त्वचा को ठीक करके उसे नमी पहुंचाने में मदद करता है. शहद को थोड़ी देर त्वचा पर लगा रहने दें, और फिर पानी से धो लें. इसमें मौजूद गुण जलने के निशानों को कम करने में बेहद फायदेमंद होता है.

Honey 1
Honey

हल्दी

हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जिस कारण इसे किसी तरह के घाव या जले हुए जगहों पर लगाए जाने पर त्वचा को ठंडक मिलती है. हल्दी घाव को भरने में मदद करता है और साथ ही त्वचा पर जलने के निशान को भी कम करता है.

Turmeric 2
Turmeric

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें