How to Identify Someone is Lying: इन 5 साइकोलॉजिकल टिप्स से जानें सामने वाला सच बोल रहा या झूठ
How to Identify Someone is Lying: आज हम आपको कुछ ऐसे साइकोलॉजिकल फैक्ट्स बताएंगे जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ.
How to Identify Someone is Lying: हम सब अपने जीवन में कभी न कभी झूठ जरूर बोले होंगे. कुछ लोग अपने आप को बचाने के लिए या अपना काम निकलवाने के लिए झूठ बोलते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी फितरत ही झूठ बोलना होता है. ये लोग झूठ बोलने में इतने माहिर होते हैं कि लोग आसानी से इनकी बातों को सच मान लेते हैं. हम कई तरह के लोगों से मिलते हैं और बातचीत करते हैं. ऐसे में उन्हें जान पाना काफी कठिन होता है कि उनका बर्ताव कैसा है? वह सच बोल रहे हैं या झूठ. आज हम आपको कुछ ऐसे साइकोलॉजिकल फैक्ट्स बताएंगे जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ.
बॉडी लैंग्वेज
बॉडी लैंग्वेज आपके पर्सनेलिटी और कॉन्फिडेंस को प्रदर्शित करता है. आपके बॉडी लैंग्वेज को देखकर आपके हाव-भाव के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. बात करते वक्त कोई अपने हाथों को छिपा रहा है या पैरों को हिला रहा है और अपने शरीर को दूर कर रहा है, तो इसका मतलब वह आपसे झूठ बोल रहा है. सच्चे और आत्मविश्वासी लोग हमेशा हाथों के तालमेल और सीधे मुद्रा में डट कर बातचीत करते हैं.
लाइफस्टाइल से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Personality Traits: दांतों के बीच गैप वाले लोगों की ये बातें आपको कर देगी हैरान
आई कांटेक्ट
सच और सफ बोलने वाले लोग हमेशा आंखों से आंखें मिलाकर बात करते हैं. झूठ बोलने वाले लोग आंखें चुराने लगते हैं, ऐसे लोग आंखें मिलाकर बात करने से भागतें हैं. कुछ लोग इतने बड़े झूठे होते हैं कि उन पर कोई शक न करे इसके लिए वह जानबूझकर आई कांटेक्टट बनाए रखते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को चौकन्ना होकर परखना चाहिए.
बोलने का तरीका
जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो वह अपने बातों को उलझाकर बोलता है. वह बहुत जल्दीबाजी या फिर धीरे-धीरे सोच सोचकर बोलता है. वह शब्दों को बार-बार दोहराता है और कुछ भी उटपटांग चीजें बोलता है. सच्चे लोग आत्मविश्वास के साथ स्पष्ट और एक लय में बात करते हैं.
यह भी पढ़ें: Personality Tips: लोग भी तारीफ करेंगे आपकी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी की, बस इन टिप्स को फॉलो करें
हैंड मूवमेंट
सच बोलने वाले लोग अपने हैंड मूवमेंट से लोगों का ध्यान अपने और आकर्षित करते हैं. उनके बात करने के साथ-साथ उनका हैंड मूवमेंट प्राकृतिक होता है. वहीं झूठ बोलने वाले लोगों का हाथ कांपने लगता है और बेचैन होकर बात करते हैं.
जवाब देने का तरीका
अगर आप पता करना चाहतें हैं कि, सामने वाला व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ तो आपको उससे सवाल जवाब करना चाहिए. झूठ बोलने वाला व्यक्ति अस्पष्ट और डर-डर कर बोलता है जबकि सच्चे व्यक्ति स्पष्ट और आत्मविश्वास के साथ बोलते हैं.
यह भी पढ़ें: Personality Traits: पर्स पकड़ने के तरीके से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी