Relationship Tips: लड़की को करना चाहते हैं इम्प्रेस? चैटिंग के समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Relationship Tips: अगर आप भी किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो स्टोरी आपके लिए काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनका ध्यान एक लड़की से चैट करने के दौरान रखना चाहिए.

By Saurabh Poddar | May 19, 2024 9:45 AM
an image

Relationship Tips: अगर आप भी अपने रिलेशनशिप के शुरूआती दौर में हैं और एक लड़के हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनका धयान आपको चैटिंग के दौरान किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए रखना चाहिए. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें किसी भी रिलेशनशिप में अगर आपको आगे बढ़ना है और आप चाहते हैं कि वह लंबे समय तक चले तो ऐसे में आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो ऐसे में शुरूआती दौर में ही आपका रिलेशनशिप खराब हो सकता है. तो चलिए जानते हैं आपको चैटिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

किस तरह के सवाल पूछे?

अगर आप चाहते हैं कि सामने वाली लड़की के साथ आपकी बात आगे बढे तो ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आप जो भी बात उससे कर रहे है वह काफी इंटरेस्टिंग हो. आपसे बात करने के लिए आपको उस लड़की के अंदर इंटरेस्ट जगाना होगा. अगर आप लड़की से चैट कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जो सवाल आप पूछ रहे हैं वह ऐसे न हो जिनका जवाब वह ‘हां’ या फिर ‘ना’ में ही दे सके. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी बातचीत लंबे समय तक चलती रहेगी. केवल यहीं नहीं, आप उस लड़की के द्वारा दिए गए जवाबों से अपना अगला सवाल भी पूछ सकेंगे। आप अगर चाहें तो उस लड़की से ” आप फ्री टाइम में क्या करती हैं?” “आपको खाने में क्या-क्या चीजें पसंद हैं?” और “आपको किस तरह के जगहों में घूमना पसंद है?” इस तरह के सवाल पूछ सकते हैं.

Also Read: LONG DISTANCE RELATIONSHIP में ऐसे रहें अपने पार्टनर से कनेक्टेड

Also Read: Relationship Tips: सुखी एवं खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए नवविवाहिता इन बातों का रखें ख्याल

Also Read: Relationship Tips: क्या पार्टनर को बार-बार मैसेज करने से रिश्ते पर पड़ सकता है बुरा असर?

याद रखें उसकी सभी बातें

आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि लड़कियों को उस तरह के लड़के पसंद आते हैं जिन्हें उनकी पिछली सभी बातें याद रहती हैं. जब आपको उनकी पिछली सभी बातें याद रहती हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि आप उनकी सभी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. अगर आपको उनकी पिछली बातें याद रहती हैं तो ऐसे में आप उन्हीं टॉपिक्स में से नयी बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं.

लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करें

अगर आप एक लड़की के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनके इंटरेस्ट और हॉबी के बारे में जानने की कोशिश करें. आप अगर चाहें तो उस लड़की से उसकी बचपन की कुछ बातें, उसके ड्रीम्स, उसकी पसंद-नापसंद के बारे में पूछ सकते हैं. अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखते हैं तो आप दोनों की बात काफी आगे तक जा सकती है.

Also Read: Relationship Tips: इस तरह बचाएं अपना टूटता हुआ रिश्ता, जानें क्या है तरीका

चैट को बनाएं इंटरेस्टिंग

कई बार टेक्स्ट मैसेजेस भेजना काफी बोरिंग लगने लगता है. ऐसे में आप अगर चाहें तो चैटिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऑडियो/वीडियो मैसेजेस भेज सकते है. इस तरह से आपकी चैटिंग और भी मजेदार हो जाएगी.

Exit mobile version