16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aloo Masala Sandwich Recipe: ठंड में चाय के साथ खाएं मसाला सैंडविच, ये है आसान तरीका

Aloo Masala Sandwich Recipe: अपनी शाम की चाय के साथ कुछ मसालेदार खाने का मन हो तो इस स्वादिष्ट सैंडविच रेसिपी को ट्राई घर पर ट्राई करें. इस सैंडविच को बनाने के लिए आपको बस ब्रेड स्लाइस, उबले आलू, उबले मटर, प्याज और मुट्ठी भर मसाले चाहिए.

Aloo Masala Sandwich Recipe: अपनी शाम की चाय के साथ कुछ मसालेदार खाने का मन हो तो इस स्वादिष्ट सैंडविच रेसिपी को ट्राई घर पर ट्राई करें. इस सैंडविच को बनाने के लिए आपको बस ब्रेड स्लाइस, उबले आलू, उबले मटर, प्याज और मुट्ठी भर मसाले चाहिए. ब्रेड स्लाइस में स्टफिंग भरें और ग्रिल करके या ऐसे ही सर्व करें. आप इस रेसिपी को नाश्ते में रात के खाने में या शाम के नाश्ते में भी खा सकते हैं. अगर आप रोड ट्रिप या पिकनिक के लिए जा रहे हैं तो इन सैंडविच को पैक कर लें. अगर आप आम सैंडविच खाकर बोर हो गए हैं तो इस मसालेदार आलू सैंडविच को ट्राई करें. इस नुस्खे को आजमाएं…

Undefined
Aloo masala sandwich recipe: ठंड में चाय के साथ खाएं मसाला सैंडविच, ये है आसान तरीका 5
आलू मसाला सैंडविच की सामग्री

2 सर्विंग्स

4 स्लाइस ब्रेड स्लाइस

1/4 कप उबले हुए मटर

1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 छोटा प्याज

2 बड़े चम्मच हरी चटनी

1 बड़ा उबला हुआ आलू

1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला

1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर

नमक आवश्यकता अनुसार

2 बड़े चम्मच टमाटर केचप

Undefined
Aloo masala sandwich recipe: ठंड में चाय के साथ खाएं मसाला सैंडविच, ये है आसान तरीका 6
Also Read: Egg Pizza Recipe: ठंड के मौसम में खाएं टेस्टी और हेल्दी एग पिज्जा, बनाने की आसान विधि यहां देखें स्टेप 1- एक मिश्रण तैयार करें

एक बाउल में उबले हुए आलू डालें, अब कटा हुआ प्याज, उबले मटर, नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालें. मिश्रण तैयार करने के लिए अच्छी तरह मिलाएं.

Undefined
Aloo masala sandwich recipe: ठंड में चाय के साथ खाएं मसाला सैंडविच, ये है आसान तरीका 7
स्टेप 2- एक सैंडविच बनाओ

अब एक स्लाइस पर एक बड़ा चम्मच केचप और दूसरे स्लाइस पर एक बड़ा चम्मच पुदीने की चटनी फैलाएं. आधे मिश्रण का प्रयोग करें और एक स्लाइस पर फैलाएं. इसके ऊपर एक और स्लाइस रखें. सैंडविच तैयार करने के लिए इसे थोड़ा नीचे दबाएं. स्टेप को दोहराते हुए एक और सैंडविच बनाएं.

Undefined
Aloo masala sandwich recipe: ठंड में चाय के साथ खाएं मसाला सैंडविच, ये है आसान तरीका 8
Also Read: Carrot Soup Recipe: सर्दियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है गाजर का सूप, बनाने का आसान तरीका जानें स्टेप 3- परोसने के लिए तैयार

आप परोसने से पहले ब्रेड स्लाइस के किनारों को काट सकते हैं. आप सैंडविच को दोनों तरफ बटर लगाकर भी ग्रिल कर सकते हैं और इसे केचप और चटनी के साथ सर्व करें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें